भागलपुर में उतरा करोड़ों का नारियल – खुदरा दुकानों में भेजे जा रहे असम और आंध्रप्रदेश से लाये गये नारियल संवाददाता, भागलपुरएक ओर जहां आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार सज चुका है, वहीं दूसरी ओर नारियल बाजार में खरीदारों की भीड़ है. शहर में जगह-जगह नारियल की दुकानें खुल चुकी है. फुटपाथ पर भी नारियल की दुकानें खुल गयी है. इस बार आंध्रप्रदेश व असम से भागलपुर में नौ करोड़ के नारियल उतरे हैं. कारोबारियों की मानें तो पिछले वर्ष से नारियल की फसल अच्छी हुई, जिससे 10 फीसदी नारियल सस्ते हुए हैं. हालांकि खुदरा बाजार में नारियल का दाम उछाल मार रहा है.नारियल के थोक कारोबारी ने बताया कि भागलपुर में इस बार असम के नौगांव व आंध्रप्रदेश सोनपिता से सैकड़ों गाड़ी आये हैं, जो भागलपुर जिले के अलावा बांका, अमरपुर आदि क्षेत्रों में सप्लाइ होती है. उन्होंने बताया एक-एक गाड़ी में नौ हजार से 18 हजार पीस तक नारियल आते हैं. इस बार थोक में 21 सौ रुपये प्रति सैकड़ा बड़ा नारियल व 15सौ रुपये प्रति सैकड़ा छोटा नारियल आता है, जबकि पिछले वर्ष यही नारियल 26सौ व 17सौ रुपये प्रति सैकड़ा था. गिरधारी साह हाट के एक नारियल विक्रेता ने बताया कि उनके यहां पर 40 से 80 रुपये जोड़ा नारियल मिल रहा है. ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. पिछले वर्ष यही नारियल 60 से सौ रुपये जोड़ा बिका था.
BREAKING NEWS
भागलपुर में उतरा करोड़ों का नारियल
भागलपुर में उतरा करोड़ों का नारियल – खुदरा दुकानों में भेजे जा रहे असम और आंध्रप्रदेश से लाये गये नारियल संवाददाता, भागलपुरएक ओर जहां आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार सज चुका है, वहीं दूसरी ओर नारियल बाजार में खरीदारों की भीड़ है. शहर में जगह-जगह नारियल की दुकानें खुल चुकी है. फुटपाथ पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement