23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन यात्रा में मां काली के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

विसर्जन यात्रा में मां काली के दर्शन को उमड़ा जनसैलाबध्यानार्थ : अंदर पेज के लिए विसर्जन की मुख्य खबरदेर रात तक जारी रहा काली प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला- मां काली की जयकारा से गुंजायमान हुआ विसर्जन मार्गसंवाददाता, भागलपुरकाली महारानी केंद्रीय पूजा महासमिति के अंतर्गत शहर के विभिन्न हिस्सों में मां काली की स्थापित प्रतिमा को […]

विसर्जन यात्रा में मां काली के दर्शन को उमड़ा जनसैलाबध्यानार्थ : अंदर पेज के लिए विसर्जन की मुख्य खबरदेर रात तक जारी रहा काली प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला- मां काली की जयकारा से गुंजायमान हुआ विसर्जन मार्गसंवाददाता, भागलपुरकाली महारानी केंद्रीय पूजा महासमिति के अंतर्गत शहर के विभिन्न हिस्सों में मां काली की स्थापित प्रतिमा को विसर्जन के लिए शुक्रवार को निकाली गयी शोभायात्रा शनिवार को जारी रही. विसर्जन शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. प्रतिमा विसर्जन यात्रा स्टेशन चौक से वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, गौशाला, नयाबाजार, जोगसर, बूढ़ानाथ चौक, दीपनगर, आदमपुर, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर होते हुए मुसहरी टोला मायागंज काली विसर्जन घाट की ओर पहुंच रही थी. प्रतिमाओं का विसर्जन विधि-विधान से किया जा रहा था. पूरा मार्ग जय मां काली-जय मां काली, काली माय की आदि जयकारा से गुंजायमान हो रहा था. पहली प्रतिमा शाम 6:47 बजे विसर्जितशनिवार को पहली प्रतिमा परबत्ती की 6:47 बजे मुसहरी घाट पर विसर्जित की गयी. रात्रि साढ़े आठ बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों परबत्ती रजक काली, नया टोला काली, साहेबगंज की अलग-अलग तीन प्रतिमा विसर्जित कर दी गयी थी. इसके बाद देर रात तक अन्य प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. इससे पहले विभिन्न विसर्जन मार्गों से होते हुए आदमपुर चौक से पहली प्रतिमा सुबह 11:23 बजे गुजरी. दूसरी 12:05 बजे, तीसरी नया टोला परबत्ती, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं प्रतिमा साहेबगंज की, आठवीं प्रतिमा रामसर की गुजरी. इसी प्रकार उर्दू बाजार, गोला घाट, सराय, विक्रमशिला कॉलोनी, रामसर, मंदरौजा, पूर्वी क्षेत्र भीखनपुर लोदीपुर, मुंदीचक, इशाकचक, लालूचक आदि क्षेत्रों की 16 प्रतिमा, दक्षिणी क्षेत्र गुड़हट्टा चौक, हुसैनाबाद, जरलाही, एतवारी हाट, महेशपुर, हबीबपुर एवं उत्तरी क्षेत्र बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, कोयलाघाट, तिलकामांझी, जवारीपुर आदि क्षेत्र की 78 प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात कर दिया गया. केंद्रीय महासमिति के पदाधिकारी रहे मुस्तैद आदमपुर चौक एवं विसर्जन घाट पर काली महारानी केंद्रीय पूजा महासमिति के पदाधिकारियों का कार्यालय खोला गया था. इस मौके पर अध्यक्ष ब्रजेश साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो सुरेश प्रसाद यादव, महामंत्री चिरंजीवी यादव धूरी, उप महामंत्री पप्पू सिंह, संरक्षक पूर्व मेयर वीणा यादव, कमल जायसवाल, भगवान यादव, डॉ आनंद मिश्रा, सुबोध विश्वकर्मा, अभय घोष सोनू, विजय धावक, गौतम सुमन, भोला मंडल, श्यामल किशोर मिश्रा, श्रवण शर्मा गौड़, प्रकाश चंद्र गुप्ता, रमण कर्ण, प्रो एजाज अली रोज, मो कलाम, श्याम सुंदर गौड़, उमा घोष, मो महबूब आलम आदि उपस्थित थे.शोभायात्रा में सुदूर क्षेत्रों के लोग हुए शामिल विसर्जन शोभायात्रा देखने के लिए पड़ोसी प्रांत के लोग भी आये थे. इसके अलावा कई जिलों के श्रद्धालु जिसमें खासकर बांका, मुंगेर और लक्खीसराय, गोड्डा के लोग विसर्जन शोभायात्रा देखने आये थे. पारंपरिक हथियारों से दिखाया करतबनया बाजार समीप विसर्जन शोभायात्रा में घूम रहे श्रद्धालुओं ने खूब करतब दिखाये. विसर्जन मार्ग में विभिन्न चौक-चौराहों पर लाठी एवं अन्य पारंपरिक हथियारों को लड़ा कर करतब दिखाया गया. दो युवकों में लाठी और भाला को लड़ाने का खेल निरंतर चलता रहा और लोग टकटकी लगाकर देखते रहे. पूरे मार्ग में लगा रहा मेलास्टेशन चौक से लेकर विसर्जन घाट तक मार्ग में मेला लगा रहा. कहीं खोमचा वाले गोलगप्पा बेच रहे थे तो कहीं फुटपाथी दुकानदार तरह-तरह देवी-देवता की तसवीर बेच रहे थे. चाट-पकौड़े, आइसक्रीम, बैलून, खिलौने और छोटे-मोटे पीतल-तांबे की पूजन बरतन की दुकानें भी फुटपाथ पर लगायी गयी थी. इसके अलावा हाथ में मेहंदी लगाने और नामवाला ब्रेसलेट की बिक्री जोरों पर रही. बच्चे खिलौने और आइसक्रीम का आनंद लेने में मशगूल दिखे. रास्ते में कहीं-कहीं छोटा-मोटा झूला भी लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें