भागलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की विभिन्न मांगों के मद्देनजर केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अंतर विभागीय समिति बना दिये जाने के कारण 16 नवंबर को प्रस्तावित सत्याग्रह व रैली स्थगित कर दी गयी है.
आइएमए भागलपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ शैलेश चंद्र झा ने बताया कि आइएमए के राष्ट्रीय नेतृत्व व राज्य स्तरीय नेतृत्व के निर्देश पर सत्याग्रह व रैली को स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि आइएमओ को उम्मीद है कि अंतर विभागीय समिति सभी समस्याओं का निवारण नियत समय में कर देगी.
इसके अलावा राज्य की नयी सरकार और भागलपुर क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद किया है कि केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी चिकित्सकों के अन्य स्थानीय समस्याओं का समुचित निवारण करेगी. आइएमए की ओर से जिन मांगाें को लेकर सत्याग्रह व रैली किये जाने का निर्णय लिया था, उसमें डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए देशव्यापी कानून का निर्माण, नर्सिंग होम एक्ट से एकल क्लिनिक को मुक्त रखने आदि प्रमुख हैं.