11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्स नहीं पहुंचा, अभी भेज रहा हूं

फोर्स नहीं पहुंचा, अभी भेज रहा हूंकंट्रोल रूम लाइव तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरशुक्रवार दोपहर 2 बजे, समाहरणालय स्थित जिला कंट्रोल रूम का कार्यालय. पदाधिकारी-कर्मचारी के अलावा वरीय प्रभारी अपने काम में व्यस्त थे. कमरे के एक तरफ पुलिस पदाधिकारी व सिपाही बैठे हुए थे. वहीं कंट्रोल रूम के बाहर फायर ब्रिगेड का वाहन लगा […]

फोर्स नहीं पहुंचा, अभी भेज रहा हूंकंट्रोल रूम लाइव तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरशुक्रवार दोपहर 2 बजे, समाहरणालय स्थित जिला कंट्रोल रूम का कार्यालय. पदाधिकारी-कर्मचारी के अलावा वरीय प्रभारी अपने काम में व्यस्त थे. कमरे के एक तरफ पुलिस पदाधिकारी व सिपाही बैठे हुए थे. वहीं कंट्रोल रूम के बाहर फायर ब्रिगेड का वाहन लगा था. रूम का दूरभाष नंबर रह-रहकर ट्रिन-ट्रिन कर रहा था और दूरभाष पर बैठे कर्मी आनेवाले सभी समस्याओं को सुन और निर्देशानुसार जवाब दे रहे थे. इस दौरान फोन आया और दूसरी तरफ से कुछ बोले जाने के बाद कर्मी ने कहा कि क्या! फोर्स अभी तक नहीं पहुंची है. अभी आप कहां है. (थोड़ा रुकते हुए) अच्छा, आप वहीं रुकिये, कुछ देर के बाद आपको स्थिति से अवगत कराया जाता है. आप अपना फोन नंबर नोट करवा दें. फोन काटने के बाद कर्मी अपने वरीय प्रभारी को स्थिति से अवगत करवाता है. इस पर वरीय प्रभारी तत्काल उन्हें पुलिस पदाधिकारी से बातचीत की सलाह देते हैं. इसके बाद कर्मी पुलिस पदाधिकारी से बात कर दोबारा फोन करके उन्हें नजदीक के थाना में जाकर फोर्स लेकर अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर जाने की सलाह देता है. इस बीच कंट्रोल रूम के वरीय प्रभारी ने बताया कि धीरे-धीरे दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी अपनी जगहों पर चले गये हैं और मॉनीटरिंग सेल जगहों पर जाकर पड़ताल भी कर रही है. परबत्ती से स्टेशन चौक और अन्य चिह्नित संवेदनशील जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 13 नवंबर की रात से 14 नवंबर को देर रात तक कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें