मां काली की आराधना में डूबा शहर-कहीं कन्या पूजन, कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण का आयोजन -पूजा स्थानों के आसपास लगा मेला फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिले में बुधवार को भी मां काली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना व महाआरती हुई. पूरा क्षेत्र मां काली की आराधना में था. शहर में परबत्ती, उर्दू बाजार, मंदरोजा हड़बड़िया काली, गोलाघाट, बूढ़ानाथ बमकाली, मशानी काली, मोजाहिदपुर, हबीबपुर, एतवारी हाट, गुड़हट्टा चौक, मारूफचक, सिकंदरपुर, अलीगंज, आदमपुर, मंसूरगंज, माणिक सरकार, कोयलाघाट, मायागंज, तिलकामांझी, सुरखीकल, लालूचक, इशाकचक, चुनिहारी टोला, साहेबगंज, नाथनगर, सराय, हुसैनाबाद समेत 150 से अधिक पूजा स्थानों पर बुधवार व गुरुवार को मेला लगा. इस अवसर पर कहीं कन्या पूजन, कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, तो कहीं मां काली की झांकी निकाली गयी. संध्या आरती के बाद अधिकतर स्थानों पर कलश विसर्जित कर दिया गया. कई स्थानों की मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को ही कर दिया गया. परबत्ती में सांस्कृतिक आयोजनपरबत्ती स्थित बुढ़िया काली स्थान में बुधवार को माता काली का पूजन हुआ. रात्रि में बंगाल के कलाकारों द्वारा नृत्य-संगीत का आयोजन हुआ. आयोजन में पूर्व अध्यक्ष रंजीत मंडल, अध्यक्ष ज्योतिष मंडल, ललन मंडल, गौतम कुमार का विशेष योगदान रहा. गुरुवार को दिन भर मेला लगा रहा. इसी प्रकार भीखनपुर बढ़ई टोला, गुरुवार को उर्दू बाजार आदि स्थानों पर भी सांस्कृतिक आयोजन हुआ. इससे पहले उर्दू बाजार में वैदिक विधि-विधान से पूजन कराया गया. शाम को महाआरती के बाद श्रद्धालुओं में हलुआ के भोग का वितरण किया गया. सचिव गिरीश चंद्र भगत, चिरंजीवी यादव का विशेष योगदान रहा.हड़बिड़या काली स्थान में कन्या पूजनमंदरौजा स्थित हड़बड़िया काली स्थान में पंडित मनोज मिश्रा द्वारा पूजा-अर्चना हुई. इसके बाद दोपहर में कन्याओं का पूजन विधि-विधान से किया गया. गुरुवार को हलुआ का भोग वितरण किया गय. नवयुगी काली स्थान, सराय में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ. पंडित रतन शर्मा ने बताया कि यहां पर कन्या पूजन हुआ. इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. गोलाघाट में खिचड़ी का भोग वितरणगोलाघाट काली स्थान में पूजा समिति के सचिव रिंटू सिंह चंद्रवंशी के संचालन में शाम चार बजे खिचड़ी का भोग वितरण किया गया. महेशपुर में पंडित जनार्दन गोस्वामी के संचालन पूजन कार्यक्रम हुआ. गोपाल कुशवाहा ने बताया कि यहां पर लोगों के बीच दही-चूड़ा प्रसाद का वितरण किया गया. बमकाली स्थान में भव्य पूजनबूढ़ानाथ चौक समीप स्थित बमकाली स्थान में वैदिक विधि-विधान से मां का पूजन हुआ. खिचड़ी के भोग का वितरण हुआ. शाम को महाआरती हुई. पूजन कार्यक्रम में अरुण कश्यप, देवव्रत कुमार दास, गीता प्रसाद, अजय घोष, अजय कुमार सिंह, महेश प्रसाद, अभय घोष सोनू आदि का विशेष योगदान रहा.
BREAKING NEWS
मां काली की आराधना में डूबा शहर
मां काली की आराधना में डूबा शहर-कहीं कन्या पूजन, कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण का आयोजन -पूजा स्थानों के आसपास लगा मेला फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिले में बुधवार को भी मां काली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना व महाआरती हुई. पूरा क्षेत्र मां काली की आराधना में था. शहर में परबत्ती, उर्दू बाजार, मंदरोजा हड़बड़िया काली, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement