13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी होगी जम कर खरीदारी

भागलपुर : दीपावली को लेकर नाथनगर की मुख्य बाजार की दुकानें सज गयी हैं. यहां के व्यवसायी आज देर शाम में अपनी दुकानों में गणेश लक्ष्मी की पूजा करेंगे. बाजार में कई मिष्ठान व इलेक्‍टॉनिक्‍स दुकानों में भी भव्य सजावट की है. बाजार के दुकानदार अजय जैन , सिकन्दर, ज्ञानु आदि ने बताया कि इस […]

भागलपुर : दीपावली को लेकर नाथनगर की मुख्य बाजार की दुकानें सज गयी हैं. यहां के व्यवसायी आज देर शाम में अपनी दुकानों में गणेश लक्ष्मी की पूजा करेंगे. बाजार में कई मिष्ठान व इलेक्‍टॉनिक्‍स दुकानों में भी भव्य सजावट की है. बाजार के दुकानदार अजय जैन , सिकन्दर, ज्ञानु आदि ने बताया कि इस बार की दीपावली पर लोगों में अधिक उत्साह है. दूसरी तरफ मुख्य बाजार में बुधवार को भी लोगों ने दीपावली को लेकर खरीदारी की.

लोग बाजार मेें दीया, मिट‍्टी के खिलौने, मिठाई व पान प्रसाद आदि की खरीदारी कर रहे थे. दीपावली त्योहार पर घर में सनसनाठी से हुक्का-पाती बना कर जलाने की परंपरा है. बुधवार को बाजार में सड़क किनारे दर्जनों जगहों पर लोग सनसनाठी की खरीदारी कर रहे थे. सुबह से दोहपर तक जहां एक बंडल सनसानाठी की कीमत पांच से सात रुपये थी, शाम में दस से बारह रुपये बंडल हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें