शहर में उमड़ी खरीदारों की भीड़, हर ओर जाम ही जाम-प्रशासन के पर्याप्त इंतजाम के बावजूद खरीदारों की भीड़ व्यवस्था पर भारी पड़ी-खलीफाबाग, सोनापट्टी, सुजागंज, वेरायटी चौक समेत करीब एक दर्जन व्यावसायिक इलाकों में पैदल चलना भी मुश्किलनागवंशी, भागलपुर आस्था, धार्मिक और खरीदारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले धनतेरस के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर व्यावसायिक बाजारों में उमड़ी कि आधा शहर मानों जाम से थम सा गया हो. इस दौरान खलीफाबाग, सोना पट्टी, सुजागंज, हड़िया पट्टी, सुजागंज, वेरायटी चौक, मारवाड़ी टोला लेन, दही टोला लेन, मसजिद गली, हड़िया पट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि यहां पर लोगों का सोमवार से लेकर देर शाम तक पैदल चलना मुश्किल हो गया था. यहां पर कारोबारियों ने पटरी से लेकर करीब आधी सड़क पर दुकाने सजा ली थी. इसी आधी सड़क से लोगों की आवाजाही हो रही थी. हालांकि पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने इन व्यावसायिक बाजारों से जाम से मुक्त रखने के लिए खलीफाबाग, बाबा कूपेश्वरनाथ मंदिर, कोतवाली रोड पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासनिक व्यवस्था पर भारी पड़ी आैर आधे से अधिक शहर को जाम की आगोश में पहुंचा दिया. शहर का प्रमुख मार्ग तिलकामांझी चौक, आदमपुर, बूढ़ानाथ चौक, ततारपुर, रेलवे स्टेशन चौक, लोहिया पुल, मुजाहिदपुर, घंटाघर, कचहरी चौक पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. इस रूट से आने-जाने वाले लोग औसतन हर आधे घंटे में जाम का शिकार होते रहे.
BREAKING NEWS
शहर में उमड़ी खरीदारों की भीड़, हर ओर जाम ही जाम
शहर में उमड़ी खरीदारों की भीड़, हर ओर जाम ही जाम-प्रशासन के पर्याप्त इंतजाम के बावजूद खरीदारों की भीड़ व्यवस्था पर भारी पड़ी-खलीफाबाग, सोनापट्टी, सुजागंज, वेरायटी चौक समेत करीब एक दर्जन व्यावसायिक इलाकों में पैदल चलना भी मुश्किलनागवंशी, भागलपुर आस्था, धार्मिक और खरीदारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले धनतेरस के दिन श्रद्धालुओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement