बैठक में कांग्रेस अभिकर्ताओं को मिला प्रशिक्षणसुबह 10 बजे के बाद अजीत शर्मा पहुंचेंगे मतगणना केंद्र पर, इससे पहले बूढ़ानाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना संवाददाता, भागलपुर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को अपने आवास पर अभिकर्ताओं की बैठक बुलायी. बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि मतगणना के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान रखा जाये. उन्हें मतगणना के लिए ट्रेंड किया गया. बैठक लगभग एक घंटे तक चली. बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव डा मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 अभिकर्ता, एक एआरओ एवं प्रत्याशी रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी सुबह 10 बजे के बाद मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे. इससे पहले वह बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा में शामिल होंगे. बैठक में अभिकर्ता सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे. चूड़ा-दही और रसगुल्ला खा कर मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे अभिकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा की ओर से अभिकर्ताओं के लिए चूड़ा, दही व रसगुल्ला की व्यवस्था की गयी है. अभिकर्ता चूड़ा, दही व रसगुल्ला खाकर मतगणना केंद्र पहुंचेंगे. पांच हजार लोगों के लिए बना है पंडाल मतगणना केंद्र पर पांच हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया गया है. यहां प्रोजेक्टर लगा रहेगा, जहां लोग लाइव देख-सुन सकेंगे. लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहेगी.
बैठक में कांग्रेस अभिकर्ताओं को मिला प्रशक्षिण
बैठक में कांग्रेस अभिकर्ताओं को मिला प्रशिक्षणसुबह 10 बजे के बाद अजीत शर्मा पहुंचेंगे मतगणना केंद्र पर, इससे पहले बूढ़ानाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना संवाददाता, भागलपुर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को अपने आवास पर अभिकर्ताओं की बैठक बुलायी. बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि मतगणना के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement