भागलपुर: पिछले लगभग एक महीने में शहर में हुई अापराधिक घटनाओं पर ध्यान दिये जाने से पता चलता है कि अपराधी शहर में पुलिस की संख्या कम होने या दूसरे बड़े काम में उनके व्यस्त होने का इंतजार कर रहे थे. जिन दिनों शहर में अर्धसैनिक बल और पुलिस सक्रिय रही उस समय अपराधी शांत रहे. जैसे ही अर्धसैनिक बल और पुलिस इलेक्शन ड्यूटी में बाहर गये, अपराधी सक्रिय हो गये और लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे दिया.
… और अपराधी सक्रिय हो गये : भागलपुर में 12 अक्तूबर को मतदान हुआ. मतदान होने तक शहर में अर्धसैनिक बल और पुलिस बलों की संख्या यहां रही. मतदान खत्म होने के अगले दिन से ही अपराधी सक्रिय हो गये. उसके बाद दुर्गा पूजा में 18 से 23 तक शहर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती रही और उस दौरान भी अपराधी साइलेंट मोड में रहे. दुर्गा पूजा खत्म होते ही आपराधिक घटनाएं शुरू हो गयीं. विधानसभा चुनाव के दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के मतदान में जिले से लगभग 791 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल ड्यूटी पर गये थे. उनके बाहर जाते ही अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दे दिया.
लोदीपुर और जीरोमाइल मामले में पुलिस को मिली सफलता : पुलिस बल के कम होते ही अपराधी सक्रिय हुए और उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दे डाला पर पुलिस घटनाओं का उद्भेदन करने और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तार करने में भी सफल रही है. दो नवंबर को लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान में लूट-पाट और उसके अगले दिन तीन नवंबर को जीरोमाइल के बहादुपुर में गैस गोदाम में डकैती की घटना में पुलिस को सफलता मिली है. इन दोनों ही घटनाओं में शामिल अपराधियों के गिरोह के कुछ अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सुल्तानगंज में बिजली आॅफिस में डकैती की घटना में भी पुलिस ने 36 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया था और सवा लाख रुपये भी बरामद किया. छिनतई की घटनाओं में भी पुलिस सफलता के नजदीक है.
दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के चुनावों में जिले से लगभग 800 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल ड्यूटी पर गये थे. इतनी संख्या में पुलिस बल के बाहर जाने से प्रभाव तो पड़ता है पर जितनी भी अापराधिक घटनाएं हुई हैं उनमें पुलिस को लगभग सभी में सफलता मिली है. कुछ मामलों का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. कुछ में पुलिस अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार कर लेगी.
विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर