25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 माह से हो रही चोरी, एक एफआइआर तक नहीं

20 माह से हो रही चोरी, एक एफआइआर तक नहींअधिकारी हैं सोये, चुस्त हैं चोरफोटो। सुरेंद्रप्रभात पड़ताल ……..बागबाड़ी के सीएमआर गोदाम में दूसरी बार शटर तोड़ घुसे चोर गोदाम में दो बार की चोरी के बारे में पुलिस व विभाग में नहीं दी गयी सूचना सीएमआर गोदाम में पीडीएस का करीब 10400 क्विंटल चावल का […]

20 माह से हो रही चोरी, एक एफआइआर तक नहींअधिकारी हैं सोये, चुस्त हैं चोरफोटो। सुरेंद्रप्रभात पड़ताल ……..बागबाड़ी के सीएमआर गोदाम में दूसरी बार शटर तोड़ घुसे चोर गोदाम में दो बार की चोरी के बारे में पुलिस व विभाग में नहीं दी गयी सूचना सीएमआर गोदाम में पीडीएस का करीब 10400 क्विंटल चावल का भंडारण चोरी के बाद के रिकाॅर्ड का अता-पता नहीं चोरी में गोदाम प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल वरीय संवाददाता, भागलपुर बागबाड़ी स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में अनाज के प्रबंधन व सुरक्षा दोनों ही भगवान भरोसे हैं. 20 माह के अंदर यहां के करीब सात अलग-अलग गोदाम में चार बार अनाज की चोरी हो चुकी है. गुरुवार की रात भी सीएमआर (राइस मिल से आनेवाला चावल) गोदाम का शटर तोड़ कर चोरों ने कई क्विंटल चावल गायब कर दिया. इस गोदाम में दशहरे की छुट्टी के दौरान भी शटर तोड़ कर चोरी हुई थी. लगातार दो बार की चोरी के बावजूद गोदाम प्रबंधन ने एफआइआर दर्ज नहीं कराया. इससे गोदाम प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल खड़ा हो गया है. वहीं संबंधित राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारियों की भी लापरवाही उजागर हो रही है. हालांकि, मामले को लेकर गोदाम प्रबंधन के एजीएम महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने गुरुवार की चोरी के बाद राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को पत्र लिखा है. इसमें बढ़ रही चोरी की घटना पर चौकीदारी बढ़ाने की मांग की गयी है. दूसरी तरफ गोदाम में चावल के बाेरे का उचित रखरखाव भी नहीं हो रहा, जिससे चावल सड़ने लगा है. 300 बोरे ले गये चोर!बागबाड़ी गोदाम के एजीएम महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दशहरे की छुट्टी में शटर तोड़ा गया था. गुरुवार को भी शटर तोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि सीएमआर वाले गोदाम में 10400 क्विंटल चावल का भंडारण है, यहां से पीडीएस को सप्लाई दी जाती है. चोरों द्वारा करीब 300 बोरे ले जाने की आशंका है, वैसे इसकी निश्चित संख्या पूरी गणना के बाद ही दी जा सकती है. गोदाम के अंदर चावल बिखरे व बाेरे फटे हुए सीएमआर गोदाम के अंदर की हालत अस्त-व्यस्त थी. इधर-उधर चावल बिखरे हुए थे और बोर भी फटे हुए थे. गोदाम के अंदर गंदगी का आलम था.25 वर्ष से एक ही व्यक्ति कर रहा चौकीदारी बागबाड़ी में सीएमआर के चार गोदाम, पीडीएस का एक गोदाम और बिस्कोमान के दो गोदाम हैं. इन सातों गोदाम की जिम्मेवारी महज एक चौकीदार पर है. इसके अलावा यहां पर वेयरहाउस के पांच और गोदाम हैं. एजीएम महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्तमान चौकीदार नि:श है और वह 25 वर्ष से कार्यरत है. अपने विभाग को लिखे पत्र में उन्होंने चौकीदार की संख्या बढ़ाने की मांग की है. बावजूद इसके लाखों रुपये के अनाज की रखवाली को लेकर विभाग गंभीर नहीं है. यह लगते हैं आरोप – बागबाड़ी गोदाम परिसर में दबंगों का राज है. इस कारण यहां पर होनेवाली चोरी को लेकर भी किसी की उच्च पदाधिकारियों के पास शिकायत करने की हिम्मत नहीं होती है. शाम ढलने के बाद वहां पर दबंगों की ही मनमानी चलती है. – बागबाड़ी गोदाम में शाम ढ़लने के बाद अजनबी का डेरा लगने लगता है. बताया जाता है कि यहां पर पिक अप वैन लग जाते हैं, जिसमें बोरे की ढ़ुलाई होती रहती है. इन ढ़ुलाई को रोकने वाला नहीं होता है. कोट—पूरा मामला गंभीर है और इस बारे में उचित कार्रवाई की जायेगी. सरकारी अनाज की चोरी पर निश्चित रूप से लगाम लगायी जायेगी. आदेश तितरमारे, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें