भागलपुर: ग्राम विकास शिविर से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीएम प्रेम सिंह मीणा ने शनिवार को लगने वाले इस शिविर से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को अगले सोमवार को जिला मुख्यालय आकर बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा बैठक में जनशिकायत, एमजेसी, सीडब्लूजेसी व लोकायुक्त मामलों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला में फिलहाल एमजेसी के आठ, सीडब्लूजेसी के 22 व लोकायुक्त के पांच मामले लंबित हैं.
डीएम श्री मीणा ने सभी लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, प्रभारी अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.