रन्नूचक मामला : एडीएम कक्ष में जुटे पक्षकार, फैसले पर सहमति नहीं तसवीर: सुरेंद्रअजमेरीपुर का नक्शा नहीं मिलने से बैठक रह गयी अधूरी छठ के बाद दोबारा होगी बैठक, अमीन कर लेंगे पहले होमवर्क वरीय संवाददाता, भागलपुरअपर समाहर्ता(राजस्व)हरिशंकर प्रसाद के वेश्म में गुरुवार को रन्नूचक में तीन एकड़ से अधिक भूमि को लेकर चल रहे तनाव पर विराम देने के लिए बैठक हुई. इसमें सभी पक्षकारों ने अपनी-अपनी बातें पदाधिकारियों के सामने रखी. पक्षकारों के पक्ष रखने के बाद अमीनों के साथ नक्शे पर सड़क व विवादित जमीन को लेकर बहस चली. मगर बैठक के दौरान आखिरी में अजमेरीपुर का नक्शा नहीं मिल पाया. इसके बाद एडीएम ने पक्षकारों से छठ पर्व के बाद दोबारा बैठक करने की बात रखी. इस बैठक से पहले राजस्व से जुड़े अमीन सहित पक्षकारों के निजी अमीन नक्शा को लेकर होमवर्क कर लेंगे. इस अवसर पर नाथनगर के अंचलाधिकारी सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित थे. शहजादपुर वालों का पक्ष एडीएम से मिलने आये शहजादपुर पंचायत के ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें उसी सड़क की जरूरत है जिसे वे बना रहे हैं. उनका कहना है कि सरकारी सड़क उन्हें नहीं चाहिए. उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकारी सड़क उनके गांव से दूर है और वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सही नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाने में जिन किसानों की जमीन जा रही है उन्हें वे मुआवजा देने के लिए भी तैयार हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की तरफ से मुआवजा नहीं दिया जायेगा तो ग्रामीण अपने स्तर से मुआवजा देंगे. शहजादपुर पंचायत की तरफ से बैठक में शामिल होने वालों में शहजादपुर के मुखिया रामचंद्र मंडल, रामविलास मंडल, सरपंच प्रकाश मंडल, विलास मंडल, राजेंद्र मंडल, उमाचरण दास, जलधर मंडल और सुबोध मंडल आदि थे. रन्नूचक के लोगों का पक्षएडीएम के साथ हुई बैठक में रन्नूचक की तरफ से शामिल लोगों का कहना था कि वे कानून और प्रशासन का साथ देने के लिए तैयार हैं और जो सही हो वे उसका साथ देंगे. रन्नूचक के लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकारी सड़क का सर्वे होने के बाद भी उनकी निजी जमीन को काट कर सड़क बनायी जा रही है. लोगों का कहना है कि सरकारी सर्वे वाली सड़क में निजी जमीन ज्यादा नहीं जा रही पर शहजादपुर पंचायत के लोगों द्वारा बनायी जा रही सड़क में कई एकड़ जमीन जा रही है जो 70 से ज्यादा किसानों की है. रन्नूचक के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें भी नाथनगर तक जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है पर वे कभी भी शॉर्टकर्ट रास्ते की बात नहीं करते. रन्नूचक की तरफ से बैठक में शामिल होने वालों में रन्नूचक पंचायत के मुखिया कृष्णानंद राय, सरपंच चंद्रकिशोर राय, महेश राय, मिथिलेश राय, दिनेश राय, मनोरंजन राय, आनंद, दीपक राय, राकेश राय आदि थे. प्रशासनिक निर्देश रन्नूचक मामले में शहजादपुर, अजमेरीपुर, बिशनपुर, रन्नूचक व शाहपुर का नक्शा देखना है. इसमें नारायणपुर प्रखंड में शहजादपुर, अजमेरीपुर व बिशनपुर आते हैं. जबकि नाथनगर प्रखंड में रन्नूचक व शाहपुर आते हैं. प्रशासन ने सभी का नक्शा मंगाया हुआ था. इस नक्शे में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बननेवाली सड़क का सर्वे में दर्शाया गया रूट मिलान किया गया. अजमेरीपुर का नक्शा नहीं मिलने के कारण प्रशासन ने कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया. एडीएम के अनुसार, अमीनों के साथ पांचों गांव का नक्शे पर विचार होगा और उसके बाद सभी पक्षकारों को बुलाया जायेगा. कोटअभी नक्शा मिलान का काम पूरा नहीं हो पाया है. नक्शा मिलान के बाद ही पता चलेगा की सड़क में कितनी जमीन बिहार सरकार की है और कितनी निजी. नक्शा का पूरा मिलान होने व भूमि की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. छठ के बाद दोबारा सभी पक्षों की बैठक बुलायी गयी है. हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता
BREAKING NEWS
रन्नूचक मामला : एडीएम कक्ष में जुटे पक्षकार, फैसले पर सहमति नहीं
रन्नूचक मामला : एडीएम कक्ष में जुटे पक्षकार, फैसले पर सहमति नहीं तसवीर: सुरेंद्रअजमेरीपुर का नक्शा नहीं मिलने से बैठक रह गयी अधूरी छठ के बाद दोबारा होगी बैठक, अमीन कर लेंगे पहले होमवर्क वरीय संवाददाता, भागलपुरअपर समाहर्ता(राजस्व)हरिशंकर प्रसाद के वेश्म में गुरुवार को रन्नूचक में तीन एकड़ से अधिक भूमि को लेकर चल रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement