25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाशिंग मशीन खराब हुई, तो खुद आ जायेंगे तकनीशियन

वाशिंग मशीन खराब हुई, तो खुद आ जायेंगे तकनीशियन -कई खास फीचर्स से जुड़े उत्पाद बाजार ने उतारेफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बरतन से लेकर हरेक प्रकार के बाजार में कुछ न कुछ नया जरूर आया है. घरेलू काम में आने वाली चीजें में नये व लेटेस्ट मॉडल आया है. कुछ […]

वाशिंग मशीन खराब हुई, तो खुद आ जायेंगे तकनीशियन -कई खास फीचर्स से जुड़े उत्पाद बाजार ने उतारेफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बरतन से लेकर हरेक प्रकार के बाजार में कुछ न कुछ नया जरूर आया है. घरेलू काम में आने वाली चीजें में नये व लेटेस्ट मॉडल आया है. कुछ ऐसे ही सामान की जानकारीखराब होगी वाशिंग मशीन, तो आयेगा मैसेजबाजार में लेटेस्ट मॉडल की वाशिंग मशीन उतारी गयी है, जो 1.31 लाख रुपये में उपलब्ध है. इसमें स्मार्ट डायग्नोसिस फीचर्स है. इससे सिस्टम में कुछ खराबी होगी, तो सिस्टम से जुड़े उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज जायेगा. साथ ही सर्विस सेंटर भी इसकी जानकारी चली जायेगी. इससे सर्विस सेंटर के लोग घर पर पहुंच कर वाशिंग मशीन की खराबी को सुधार देंगे. इसमें 100 फीसदी कपड़ा सूखा कर ही बाहर निकलता है. इसमे खास है कि कपड़े में कोई वेक्टेरिया नहीं रहता और वाशिंग मशीन चलने वक्त आवाज भी नहीं करता है. इतना कुछ मिलने के बाद एक वर्ष की जगह 10 वर्ष की गारंटी दी जा रही है.—–फ्रीज से निकलेगा शुद्ध पानीबाजार में अभी 1.36 लाख रुपये की फ्रीज आयी है. इसमें सबसे बड़ी विशेषता है कि इनवर्टर पर चल जाता है. इतना ही नहीं तीन डोर है और इस फ्रीज में फिल्टर लगा रहने पर शुद्ध ठंडा व नार्मल दोनों तरह का पानी निकलता है. ———-ऐसा फिल्टर जो तीन तरह से निकालता है पानीबाजार में अभी 44 हजार रुपये का अनोखा फिल्टर आया है, जिसमें शुद्ध करके ठंडा, गरम व नार्मल पानी निकलने का सिस्टम है. इसमें एक वर्ष की वारंटी है. इसमें स्टेनलेस स्टील का टैंक लगा हुआ है. वेक्टेरिया रहित होने के कारण इसे बार-बार साफ करने की भी जरूरत नहीं है. हरेक छह घंटे पर पानी रिसाइकिलिंग होता है. जो कोरिया में बना है. मल्टी टास्किंग है 55 इंच की कर्व एलइडीबाजार में 55 इंच की तीन लाख की कर्व एलइडी लोगों के बीच चर्चा कारण बनी हुई. इसमें फोर के का रेजुलेशन है. थ्री डी की सुविधा के साथ पिक्चर क्वालिटी बेहतर है. एंड्रॉयड फोन का हरेक फंक्शन में एलजी व सेमसंग में उपलब्ध है. सबसे बड़ी विशेषता है कि यह मल्टी टास्किंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें