निर्वाचन आयोग ने मतगणना की दी ट्रेनिंग-वीडियो कांफ्रेंस से मतगणना के तरीके बताये वरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली से निर्वाचन आयोग के अभिषेक कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस से मतगणना को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया. सभी पदाधिकारियों को मतगणना के दौरान ईवीएम व वीवीपैट से गिनती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश बताये गये. उन्होंने बताया गया कि डाक मतपत्रों की पहले गिनती होगी और इसकी गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इवीएम/वीवीपैट के मतों की गिनती होगी. निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके लिए अलग से मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने पहले पोस्टल बैलेट की गिनती और बाद में इवीएम या वीवीपैट से मतों की गिनती होगी. इस दौरान मतगणना के सभी कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गयी. इस दौरान स्थायी निर्वाची पदाधिकारियों ने बताया कि मतगणना के लिए कर्मचारियों का दूसरा रेंडमाइजेशन सात नवंबर और आठ नवंबर को मतगणना के दिन सुबह पांच बजे, तीसरा रेंडमाइजेशन मतगणना केंद्र पर ही होगा. उन्होंने कहा कि दूसरे रेंडमाइजेशन में कर्मचारियों को ड्यूटी वाले विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताया जायेगा और तीसरे रेंडमाइजेशन में गणना टेबल पर लगनेवाले ड्यूटी के बारे में बताया जायेगा.
नर्विाचन आयोग ने मतगणना की दी ट्रेनिंग
निर्वाचन आयोग ने मतगणना की दी ट्रेनिंग-वीडियो कांफ्रेंस से मतगणना के तरीके बताये वरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली से निर्वाचन आयोग के अभिषेक कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस से मतगणना को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया. सभी पदाधिकारियों को मतगणना के दौरान ईवीएम व वीवीपैट से गिनती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश बताये गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement