18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमेस्टर टू में फेल छात्रों पर निर्णय कल

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में बुधवार को स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में पीजी सेमेस्टर वन व टू में फेल होनेवाले व परीक्षा में शामिल नहीं होनेवाले परीक्षार्थियों का सेमेस्टर थ्री में दाखिला के निर्णय को लेकर चर्चा की गयी, लेकिन इस पर निर्णय लेने का अधिकार किसी निकाय […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में बुधवार को स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में पीजी सेमेस्टर वन व टू में फेल होनेवाले व परीक्षा में शामिल नहीं होनेवाले परीक्षार्थियों का सेमेस्टर थ्री में दाखिला के निर्णय को लेकर चर्चा की गयी, लेकिन इस पर निर्णय लेने का अधिकार किसी निकाय को होने की वजह से बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को साढ़े 11 बजे एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी.

बैठक में यह निर्णय होगा कि उक्त छात्र-छात्रओं का सेमेस्टर थ्री में दाखिला होना है या नहीं. उम्मीद की जा रही है कि दाखिला की अनुमति मिल जायेगी. सूत्र बताते हैं कि परीक्षा विलंब से ली गयी. इस वजह से कई छात्र-छात्राएंफेल हो गये और कई परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. लिहाजा इसे छात्रों की पूरी गलती नहीं मानी जा रही है. वैसे अब छात्रों की नजर एकेडमिक काउंसिल के फैसले पर टिकी है.

कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया कि रेगुलेशन के मुताबिक फस्र्ट सेमेस्टर व सेकेंड सेमेस्टर में जो पास करेंगे या प्रोमोटेड होंगे, वही थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म भर सकेंगे. अब एकेडमिक काउंसिल जो भी निर्णय लेगा, उसे ही वैध माना जायेगा. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, विज्ञान के कॉलेज निरीक्षक डॉ आशुतोष कुमार के अलावा पीजी विभागों के अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें