अवैध रास्ता बनाने को लेकर छात्रों ने किया हंगामा व तालाबंदी फोटो- गौतम का सिटी में – इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में अवैध रास्ते से घुस कर शराबियों के हंगामें से फूटा छात्रों का आक्रोश – कॉलेज के फैकल्टी शिक्षक पर ग्रामीणों को सपोर्ट करने का लगाया आरोप – कहा सात दिन में हो समस्या का समाधान, नहीं तो बंद रहेगा तालाप्रतिनिधि,सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर की चहारदिवारी को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तोड़ कर अवैध रास्ता बनाने को लेकर रविवार को छात्रों ने हंगामा किया और कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दी. इस अवैध रास्ते से कुछ शराबी युवक परिसर में घुस आये और छात्रों के साथ गाली गालौज किया. इसी बात से छात्र आक्रोशित हो गये और नारेबाजी कर कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दी. हालांकि छात्रों के हंगामा व तालाबंदी करने की घटना की सूचना पाकर कुछ वरीय शिक्षक मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया. छात्रों ने मौके पर आये शिक्षकों को अपनी मांगों से संबंधित आवेदन दिया. प्रभारी प्राचार्य डॉ एमके झा ने बताया कि अभी प्राचार्य बाहर हैं . उनके आने पर छात्रों की समस्या को रखा जायेगा. सात दिन में नहीं हुई समाधान, तो बंद रहेगा पठन-पाठन इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बताया कि कॉलेज के एक फैकल्टी शिक्षक चहारदीवारी तोड़ बनाये अवैध रास्ते का ग्रामीणों का सपोर्ट कर रहे हैं. इनके ही इशारे पर परिसर में अतिक्रमण हो रहा है. इंडोर स्टेडियम के पास एक क्वार्टर पर इस शिक्षक के सगे संबंधी अवैध कब्जा जमाये हुए हैं. आज कुछ शराबी युवक कैंपस में इस अवैध रास्ते से घुस आये और छात्रों के साथ गाली गालौज की. लगभग एक घंटे तक शराबी युवकों ने जम कर नाटकबाजी किया. यहां कैंपस में छात्र सुरक्षित नहीं हैं. छात्रों की समस्या पर जिला प्रशासन भी कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. यहां कारण है कि छात्र आंदोलन करने पर विवश हो रहे हैं. हमारी मांग है कि कैंपस में अवैध रूप से बने झोपड़ी दुकान को हटाया जाये. चहारदीवारी के सभी अवैध रास्ते को बंद किया जाये. कैंपस में लीज पर दी गयी जमीन से प्राप्त राशि की जांच हो और लीज समाप्त किया जाये. सभी गेट पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाये. छात्रों से किये गये वादे को कॉलेज प्रशासन पूरा करें. समस्या का समाधान सात दिन में नहीं किया गया, तो सोमवार से कॉलेज में ताला बंद रहेगा और पठन पाठन का कार्य भी ठप रहेगा. ब्रह्म बाबा स्थान के लिए बनाया गया है रास्तास्थानीय युवकों का कहना था कि कॉलेज कैंपस में एक ब्रह्म बाबा का स्थान है, जिसमें बाहर के लोग पूजा पाठ करते है. इसी के लिए दीवार तोड़ कर रास्ता बनाया गया है. किसी ग्रामीणों ने न तो अतिक्रमण किया है और न ही दीवार तोड़ा है. यदि छात्रों को आपत्ति है, तो रास्ता बंद कर दें.
अवैध रास्ता बनाने को लेकर छात्रों ने किया हंगामा व तालाबंदी
अवैध रास्ता बनाने को लेकर छात्रों ने किया हंगामा व तालाबंदी फोटो- गौतम का सिटी में – इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में अवैध रास्ते से घुस कर शराबियों के हंगामें से फूटा छात्रों का आक्रोश – कॉलेज के फैकल्टी शिक्षक पर ग्रामीणों को सपोर्ट करने का लगाया आरोप – कहा सात दिन में हो समस्या का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement