डीएवी गया ओवर ऑल चैंपियन – सीआरआरसी डीएवी गया द्वितीय व डीएवी विक्रमगंज तृतीय स्थान पर- ओम प्रकाश व आकांक्षा कुमारी को बेस्ट एथलीट का खिताब- 42 स्कूलों के लगभग 1700 एथलीटों ने लिया भाग- डीएवी नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट तृतीय कलस्टर मीट संपन्न फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में तीन दिनों से चल रहे डीएवी नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट तृतीय क्लस्टर मीट रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में 48 अंक प्राप्त कर डीएवी कैंट एरिया गया ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीता. सीआरआरसी डीएवी गया 45 अंक लेकर दूसरे आैर डीएवी विक्रमगंज 39 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे. जबकि डीएवी कटार डिहरी ओन सोन के ओम प्रकाश व डीएवी जहानाबाद की आकांक्षा कुमारी को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया. अंतिम दिन बालिका व बालक वर्ग में दौड़ का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है. स्वस्थ समाज केे लिए खेल जरूरी है. खेल से देश में एकता, प्रेम का संदेश जाता है. टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक और ईमानदारी से खेलने का आह्वान किया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर ज्ञानेश्वर प्रसाद, कृषि विवि के प्रतिकुलपति अरुण कुमार, डॉ अच्च्युत कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. विजेता व उप विजेता टीम को आगत अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर गया जाेन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ उमा शंकर प्रसाद, मुजफ्फरपुर जाेन के एसके झा, भागलपुर जोन के कमल किशोर सिन्हा, प्रतियोगिता के संयोजक एके जाना आदि उपस्थित थे. मंच संचालन जीएन खान, रफत जहां आलम व रागिनी दुबे ने किया. मीडिया प्रभारी के रूप में डॉ अजीत शंकर प्रसाद व ललन कुमार सिंह थे. प्रतियोगिता का रिजल्ट तैयार करने में डॉ विमलेश झा व निरेंद्र प्रकाश सिंह ने अहम भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए भागलपुर जोन के सहायक निदेशक सह प्राचार्य कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि अगला कलस्टर मीट डीएवी पॉवर ग्रिड कैंपस बिहारशरीफ में होगा. खेल के अंत में सभी डीएवी स्कूलों से आये शिक्षकों के बीच दौड़, शॉटपूट व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया. बच्चों के अंब्रेला डांस देख कर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक भागलपुर. डीएवी नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट तृतीय कलस्टर मीट के समापन के मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. डीएवी भागलपुर के बच्चों के द्वारा अंब्रेला डांस दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. फिल्मी गाने के धुन पर बच्चों ने कदम ताल मिलाते हुए खुद नाचे और अंब्रेला को भी नचाया. बच्चों के एक-एक स्टेप को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. डीएवी कहलगांव के बच्चों ने वंदे मातरम गीत पर देश भक्ति का नमूना पेश कर कार्यक्रम को चार चांद लगा रहे थे. डीएवी भागलपुर के बच्चों ने क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया पर आधारित मनमोहक डांस प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अंत खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुआ.
BREAKING NEWS
डीएवी गया ओवर ऑल चैंपियन
डीएवी गया ओवर ऑल चैंपियन – सीआरआरसी डीएवी गया द्वितीय व डीएवी विक्रमगंज तृतीय स्थान पर- ओम प्रकाश व आकांक्षा कुमारी को बेस्ट एथलीट का खिताब- 42 स्कूलों के लगभग 1700 एथलीटों ने लिया भाग- डीएवी नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट तृतीय कलस्टर मीट संपन्न फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में तीन दिनों से चल रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement