भागलपुर: लोक सेवा अधिकार (आरटीएस) के तहत एक्सपायर आवेदनों पर अपीलीय प्राधिकार द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. फिलहाल जिला में 2156 में अपीलीय वाद शुरू किया गया है. यह जानकारी सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक में दी गयी.
बैठक की अध्यक्षता डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन कर रहे थे. बैठक में बताया गया कि लोक सेवा अधिकार के तहत एक्सपायर आवेदनों पर स्वत: संज्ञान लेकर अपीलीय प्राधिकार सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 1052, कहलगांव अनुमंडलाधिकारी द्वारा 120, नवगछिया अनुमंडलाधिकारी द्वारा 269, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर द्वारा 258, भूमि सुधार उपसमाहर्ता कहलगांव द्वारा 144 व भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवगछिया द्वारा 313 मामलों में अपीलीय वाद प्रारंभ किया गया है.
बैठक अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.