भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के गोयनका कटरा में पवन स्टोर में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्र में रूपा, अमूल कंपनी के नकली कपड़े (होजरी आइटम) बरामद किये हैं. कंपनी के अधिकारियों की सूूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
अबतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. दुकानदार पवन अग्रवाल के विरोध के कारण पुलिस दुकान से सारा नकली माल को जब्त नहीं कर सकी. छापेमारी के दौरान एक सिपाही का हाथ भी कट गया, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस मात्र सारे नकली माल का कुछ नमूना ही जब्त कर सकी. कंपनी अधिकारियों के मुताबिक दुकान में करीब पांच लाख का नकली माल रखा था. मामले में कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर सतीश कुमार सिंह ने थाने में कॉपीराइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अभियान में थे शामिल थे: छापेमारी अभियान में कोतवाली थाने के अफसर विभूति प्रसाद, कंपनी के सीनियर मैनेजर ऑपरेशन एसपी दत्ता, ऑपरेशन मैनेजर वरुण बनर्जी, सतीश कुमार सिंह शामिल थे.