डोयन नहीं करेगा खून की जांच – बिना डॉक्टर के ब्लड की जांच नहीं कर सकेंगे डोयन- अस्पताल अधीक्षक ने डोयन संचालक से मांगी रिपोर्ट- 27 अक्तूबर से बिना डॉक्टर के ही हो रही थी रक्त जांच – 30 नवंबर तक डोयन जांच घर काे बंद करने का है निर्देशसंवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहे निजी जांच घर डोयन ने मरीजों से ब्लड का सैंपल लेना बंद कर दिया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने शुक्रवार को डोयन जांच घर के प्रबंधक को शोकॉज भेजकर पूछा है कि बिना पैथोलॉजी डॉक्टर के कैसे ब्लड की जांच हो रही है. पत्र में कहा गया है कि जबतक डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, तबतक ब्लड की जांच डोयन नहीं कर सकता है. इसी पत्र के आलोक में डोयन प्रबंधक ने शुक्रवार को दो बजे के बाद से मरीजों के ब्लड का सैंपल लेना बंद कर दिया है. शुक्रवार को करीब 100 मरीजों की जांच के लिए ब्लड का सैंपल लिया गया. बता दें कि जेएलएनएमसीएच में डाेयन जांच घर में पिछले पांच दिनों से बिना पैथोलॉजी डॉक्टर के ही ब्लड की जांच चल रही थी. इतना ही नहीं पहले भी डोयन में जो पैथोलॉजिस्ट डॉ सत्येंद्र कुमार तैनात थे, वे भी भागलपुर में डोयन जांच घर के साथ-साथ दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भी नौकरी कर रहे थे. 30 नवंबर तक बंद हो जायेगा डोयन अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने प्राइवेट पैथोलॉजी डोयन को बंद करने का फैसला किया है. इसी के मद्देनजर डोयन को ऑफिस खाली करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है. अधीक्षक ने बताया कि डोयन के बंद होने के बाद सरकारी पैथोलॉली में सभी मरीजों के खून की जांच की जायेगी. बता दें कि पहले से अस्पताल में दो सरकारी पैथोलॉजी मरीजों के खून की जांच कर रही है. एक ओपीडी में और दूसरा इंडोर विभाग में चल रहा है. इसके अलावा नौलखा स्थित मेडिकल कॉलेज में भी ब्लड की जांच करने के लिए कल्चर मशीन लगाया गया है. वर्तमान में सभी डेंगू मरीजों का एलिजा टेस्ट मेडिकल कॉलेज में ही किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
डोयन नहीं करेगा खून की जांच
डोयन नहीं करेगा खून की जांच – बिना डॉक्टर के ब्लड की जांच नहीं कर सकेंगे डोयन- अस्पताल अधीक्षक ने डोयन संचालक से मांगी रिपोर्ट- 27 अक्तूबर से बिना डॉक्टर के ही हो रही थी रक्त जांच – 30 नवंबर तक डोयन जांच घर काे बंद करने का है निर्देशसंवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement