17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतम, आयुष और अभिनव रहे सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि

शांतम, आयुष और अभिनव रहे सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि-माउंट असिसि स्कूल में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम का समापन समारोहसंवाददाता, भागलपुरमाउंट असिसि स्कूल(सीनियर सेक्शन) में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया. दो दिन तक चले तीन भाग क्रमश: माॅडल यूनाइटेड नेशन की सामान्य सभा, सुरक्षा परिषद व संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार […]

शांतम, आयुष और अभिनव रहे सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि-माउंट असिसि स्कूल में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम का समापन समारोहसंवाददाता, भागलपुरमाउंट असिसि स्कूल(सीनियर सेक्शन) में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया. दो दिन तक चले तीन भाग क्रमश: माॅडल यूनाइटेड नेशन की सामान्य सभा, सुरक्षा परिषद व संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भाग लेने वाले शांतम अग्रवाल, आयुष सिंहानिया व अभिनव आनंद को सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि चुना गया. सामान्य सभा के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि शांतम अग्रवाल रहे, तो द्वितीय स्थान अरीबा अब्बास ने हासिल किया. सुरक्षा परिषद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि आयुष सिंहानिया और दूसरा स्थान मीत भारद्वाज ने हासिल किया. इस तरह संयुक्त मानवाधिकार परिषद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि अभिनव आनंद बने, तो द्वितीय स्थान फरहान खान ने हासिल किया. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत गुलशन एवं आर्ची ने किया. अभिनव आनंद ने एमयूएन(मॉडल यूनाइटेड नेशन) की विशेषता व विद्यार्थियों के लिए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, तो प्रधानाचार्य फादर जोस थेक्कल ने सर्वश्रेष्ठ एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया. सभा में बतौर चेयरपर्सन तोषिका सोनी मौजूद रही. कार्यक्रम के सेक्रेटरी जनरल आशुतोष कपूर ने हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर जोर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य फादर बैजू की रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें