शहर के कई घाट बन गये हैं नाला – हाल शहर के कई घाटोंं का – बूढ़ानाथ घाट,मानिक सरकार घाट व आदमपुर घाट में नाला में तब्दील हो गयी है गंगा – मानिक सरकार घाट की स्थिति बहुत ही खराब – मेयर ने कहा छठ पूजा के पहले मंत्री से कह कर लक्ष्मीपुर डैम से पानी छोड़वाने का प्रयास करेंगे जायेगा – फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर शहर के कई घाटों की स्थिति को देख कर ऐसा लग रह रहा है कि इस बार छठ पूजा में व्रती नाला के गंदा पानी में ही खड़ा होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. शहर के तीन घाटों को देख कर ऐसा लग रहा है कि इस घाट में गंगा विलुप्त हो गयी है और गंगा की धार की जगह शहर के लोगों द्वारा गिराया जा रहा नाला का पानी ही है़ पिछले साल छठ पूजा के समय बूढ़ानाथ घाट में गंगा की धार में बहुत पानी था, लेकिन अब पानी बहुत सूख गया है. तीन से चार फीट पानी घट गया है. मानिक सरकार घाट की स्थिति और खराब है. लगता है कि इस बार इस घाट पर पूजा नहीं होगी. कारण घाट में गंगा का पानी है नहीं. पानी है तो वह नाला का पानी. आदमपुर घाट में पानी है, लेकिन बहुत ही कम. लेकिन घाट जाने के लिए पहले जो रास्ता था वह काफी संकरा हो गया है. इस बार डाला लेकर भी लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. नगर निगम द्वारा भी घाटों की सफाई के लिए कभी भी ध्यान नहीं दिया गया. गंगा घाट के किनारे निगम की सफाई एजेंसी द्वारा कई बार कूड़ा गिराया गया,लेकिन उसे उठाने की बात हुई,लेकिन उसे उठाया नहीं गया़ पिछले बार मेयर दीपक भुवानियां ने सूबे के जल संसाधन मंत्री से बात कर डैम से पानी की व्यवस्था की थी. मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि गंगा घाटों में पानी की कमी नहीं होनी दी जायेगी. जल संसाधन मंत्री से बात कर लक्ष्मीपुर डैम से पानी लिया जायेगा. गंगा घाटों की भी सफाई छठ पूजा के लिए शुरू करवायी जायेगी.
BREAKING NEWS
शहर के कई घाट बन गये हैं नाला
शहर के कई घाट बन गये हैं नाला – हाल शहर के कई घाटोंं का – बूढ़ानाथ घाट,मानिक सरकार घाट व आदमपुर घाट में नाला में तब्दील हो गयी है गंगा – मानिक सरकार घाट की स्थिति बहुत ही खराब – मेयर ने कहा छठ पूजा के पहले मंत्री से कह कर लक्ष्मीपुर डैम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement