भागलपुर: छोटी खंजरपुर स्थित आयुक्त आवास के पीछे के गेट के पास कालीपूजा को लेकर चंदा वसूल रहे एक युवक को यातायात पुलिस ने पकड़ा. उक्त युवक दो अलग-अलग पूजा समितियों के नाम से टेंपो व अन्य चार पहिया वाहनों से चंदा वसूल रहा था. इस कारण उक्त सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. दोनों ओर से आवागमन ठप हो गया था.
आसपास के लोगों ने जाम की सूचना यातायात साज्रेट संजीवकांत को दी. सदल-बल साज्रेट मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख चंदा वसूलने वाले युवक भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को रसीद के साथ पकड़ लिया. टेंपो चालकों ने पुलिस को बताया किसमिति वाले जबरन चंदा वसूल कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर मारपीट करने लगते हैं तथा वाहन नहीं चलने की धमकी देते हैं.
यातायात पुलिस ने सड़क पर से जाम को हटवाया. करीब आधे घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका. बाद में युवक को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया. उधर, एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जबरन चंदा वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चंदा वसूली की आड़ में किसी को गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी.