21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल में ही सौंदर्यीकरण पर लग गया ग्रहण

तीन साल में ही सौंदर्यीकरण पर लग गया ग्रहण – एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट के सौंदर्यीकरण की स्थिति पूरी तरह खराब – प्रभात-पड़ताल तीन – फोटो मनोेज संवाददाता, भागलपुरनगर निगम द्वारा विभिन्न मदों से कराये गये घाटों के सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपये तो जरूर लगाये गये, लेकिन उचित रख-रखाव के अभाव में तीन साल में […]

तीन साल में ही सौंदर्यीकरण पर लग गया ग्रहण – एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट के सौंदर्यीकरण की स्थिति पूरी तरह खराब – प्रभात-पड़ताल तीन – फोटो मनोेज संवाददाता, भागलपुरनगर निगम द्वारा विभिन्न मदों से कराये गये घाटों के सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपये तो जरूर लगाये गये, लेकिन उचित रख-रखाव के अभाव में तीन साल में ही कई घाटों की स्थिति नारकीय हो गयी़ ऐसे कार्यों में पार्क निर्माण जीर्णोद्वार मद से एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट का सौंदर्यीकरण भी शामिल है. यहां सौंदर्यीकरण का काम 15 मार्च 2012 को पूरा हुआ था़ इस सौंदर्यीकरण का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे,सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन और मेयर डॉ वीणा यादव ने किया था़ लेकिन सौंदर्यीकरण के बाद से नगर निगम ने यहां रखरखाव कार्य पर ध्यान नहीं दिया. सिर्फ छठ पर्व में सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती है़ इस घाट के सौंदर्यीकरण पर नगर निगम ने लगभग 15 लाख रुपये खर्च किये थे. टाइल्स उखड़ा,छतरी भी टूटा इस घाट पर सौंदर्यीकरण के तहत बनायी गयी दो छतरी का ऊपरी भाग टूट कर गिर गया है और सीढ़ी पर लगाये गये टाइल्स भी कई जगह पर उखड़ गये हैं. कुछ महीना पहले सिटिंग बेंच के ऊपर लगायी गयी एक छतरी गिर गयी थी, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. इसके बाद दूसरी छतरी भी गिर गयी. इस घाट पर बनी सीढ़ियों पर झाड़ू भी नहीं लगायी जाती है़ फैला है गंदगी का अंबारइस घाट पर हमेशा कूड़े का ढेर लगा रहता है. आसपास के मोहल्ले का कूड़ा-कचरा भी यहीं गिराया जाता है़ लेकिन निगम द्वारा कभी भी यहां सफाई नहीं करायी जाती है़ इस कारण यहां स्नान करने के लिए आनेवाले श्रद्धालुआें को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कहती हैं डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि जिन घाटों का सौंदर्यीकरण हुआ और उचित रख-रखाव के बिना स्थिति ठीक नहीं है, एेसे घाटों के उचित रख-रखाव के लिए जल्द कारगर कदम उठाये जायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें