18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमरो बड़का बेटा कय, बुलाय दीहो, तबय कुछ करी हो

हमरो बड़का बेटा कय, बुलाय दीहो, तबय कुछ करी हो- पत्नी रो-रो कर हो जा रही थी बार-बार बेहोश- पूर्व डीलर की हत्या के बाद गमगीन हुआ माहौल- एक नामजद व चार अज्ञात पर हत्या का मामला दर्जप्रतिनिधि , सुलतानगंजपूर्व डीलर रघुवीर मंडल की हत्या के बाद पत्नी श्यामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो […]

हमरो बड़का बेटा कय, बुलाय दीहो, तबय कुछ करी हो- पत्नी रो-रो कर हो जा रही थी बार-बार बेहोश- पूर्व डीलर की हत्या के बाद गमगीन हुआ माहौल- एक नामजद व चार अज्ञात पर हत्या का मामला दर्जप्रतिनिधि , सुलतानगंजपूर्व डीलर रघुवीर मंडल की हत्या के बाद पत्नी श्यामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. होश आने पर वह बार-बार कह रही थी हमरो चंदन बेटा कय, बुलाय दीहो, तबय कुछ करी हो. बिना चंदन बेटा कय कुछ नाय हो तय. वह शव को उठाने नहीं दे रही थी. उसने बताया कि सुबह गंगा स्नान कर दुर्गा मंदिर में पूजा कर घर आये ही थे कि गोली की आवाज सुन चौक गये. पति को खून से लथपथ देख वह बार-बार मां दुर्गा से न्याय की गुहार लगा रही थी. घर में भगवती लाने वाले थे, जिसको लेकर पति मंदिर में पंडित से पूछने गया था. उसने बताया कि पति सरयुग यादव से दुर्गा मंदिर प्रांगण में बात कर रहा था. वह जरूर हत्यारा को देखा होगा. पुलिस को सरयुग यादव ने बताया कि रघुवीर बराबर मिलता था. सोमवार के सुबह भी वह मिला. बातचीत हुई. इस दौरान अधिवक्ता देवेंद्र वर्मा भी आ गये. कुछ देर बाद ही अपराधी पहुंच घटना को अंजाम दिया. अपराधी के पहुंचते ही हमलोग दौड़ कर भाग गये. घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. पत्नी व परिजनों को इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के एस आजाद, वरीय अधिवक्ता देवेंद्र वर्मा ने जेल में बंद बड़े पुत्र चंदन के बारे में कानूनी प्रक्रिया समझाया. थानाध्यक्ष ने भी अपने स्तर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस पर पत्नी व परिजन शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए राजी हुए. पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा व एक मिस फायर गोली बरामद किया है. पूर्व डीलर जेल से आने के बाद जन वितरण प्रणाली विक्रेता का कार्य छोड़ दिया था. बड़े पुत्र चंदन अभी भी जेल में है. चंदन पर सूमो लूटकांड, बबलू राजहंस हत्या व चेतन राजहंस के अपहरण में आरोपी बनाया गया था. हत्या मामले की प्राथमिकी मृतक की पत्नी श्यामा देवी ने दर्ज कराते हुए मनन सिंह सहित चार अज्ञात को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने भी घटनास्थल पर मौजूद सरयुग यादव व अधिवक्ता वर्मा से पूछताछ कर पुत्र गोलू कुमार व पत्नी श्यामा देवी से मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पांच अपराधी में एक की पहचान कर ली गयी है. अन्य चार की भी पहचान जल्द कर त्वरित कार्रवाई कर की जायेगी. सुलतानगंज में बढ़ा हत्या का ग्राफसुलतानगंज में दो माह के दौरान हत्या का ग्राफ बढ़ गया है. विगत 11 सितंबर को पटेलनगर में स्वामी डॉ अजय संन्यासी की गोली मार कर हत्या, तिलकपुर के युवक की हत्या, महेशी हॉल्ट के पास शव बरामद, 13 अक्तूबर को सकलोपा प्रत्याशी सुमन कुमार के साला पंकज कुमार की गला दबा कर हत्या की गयी थी. इन मामलो में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सोमवार को पूर्व डीलर की हत्या के बाद पुलिस के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी चुनौती बन गयी है. फोटो मेल पर, सं0- 4, 5 , 6 व 7फोटो कैप्सन- 4. विलाप करती पत्नी.5. पुत्र गोलू शव के पास दहाड़ मार कर रोते हुए.6. पत्नी व परिजन को इंस्पेक्टर व पुलिस अधिकारी समझाते.7. मामले की पूछताछ करते डीएसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें