18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडा मेला में उमड़ी भीड़

झंडा मेला में उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, पीरपैंतीबजरंगबली की पूजा-अर्चना के रूप में मनाये जानेवाले झंडा मेला पर प्रखंड के राजगांव व राजगांव अराजी पंचायत में सोमवार को काफी चहल-पहल रही. बेलटीकरी के हनुमान मंदिर के पास सवैया मंदिर के पास तथा दिग्घी सिमानपुर मेला में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. माणिकपुर सवैया में संथाली नृत्य लोगों […]

झंडा मेला में उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, पीरपैंतीबजरंगबली की पूजा-अर्चना के रूप में मनाये जानेवाले झंडा मेला पर प्रखंड के राजगांव व राजगांव अराजी पंचायत में सोमवार को काफी चहल-पहल रही. बेलटीकरी के हनुमान मंदिर के पास सवैया मंदिर के पास तथा दिग्घी सिमानपुर मेला में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. माणिकपुर सवैया में संथाली नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र था. झारखंड एवं बिहार की कई संथाली नृत्य मंडली पहुंची थी. कार्यक्रम के संचालन में मुखिया रघुवंश सिंह, पैक्स अध्यक्ष अवधेश सिंह, जिप सदस्य उर्मिला देवी, सेवानिवृत शिक्षक धर्मपाल सिंह, नवल किशोर सिंह आदि सक्रिय थे. इरकॉन मंदिर में संकीर्तन प्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रखंड के सुंदरपुर स्थित इरकॉन पटना के विस्तारित मंदिर परिसर में सोमवार को संर्कीतण का आयोजन किया गया. मौके पर पंडित मधुसुदन दास जी ने कहा कि कलयुग में संकीर्तण यज्ञ से बढ़कर कोई अन्य यज्ञ नहीं है, जिसे चैतन्य महाप्रभु ने बखूबी समझा था तथा लोगों को अपनाने को प्रेरित किया था. संकीर्तन दल ने हरिबोल के साथ नगर परिभ्रमण किया. दल में मधुसूदन दास जी के अलावा चारू कृष्ण दास, सुधीर कृष्ण दास, विरेंद्र कुंवर, श्याम बिहारी, शीला देवी के अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. सुंदरपुर से बाइक चोरीपीरपैंती. प्रखंड के सुंदरपुर से रविवार की रात रंजीत कुमार शर्मा की बाइक अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया. उसने अपनी बाइक अपने दरवाजे पर खड़ी की थी. शेरमारी बाजार व सुंदरपुर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो जाने से बाइक मालिकों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें