पीजी में मार्क्स के साथ ग्रेड भी मिलेगा-बिहार के सभी विश्वविद्यालय में ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू करने के लिए राजभवन ने जारी किया अध्यादेशफोटो : विवि कीवरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार के विश्वविद्यालयों में पीजी (एमए, एमकॉम व एमएससी) में अब मार्क्स के साथ क्रेडिट व ग्रेड भी मिलेंगे. पीजी में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने के लिए राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों को अध्यादेश जारी कर दिया है. इसके आधार पर विश्वविद्यालयों में परीक्षा सिस्टम व मार्किंग सिस्टम में बदलाव देखने को मिलेगा. राजभवन ने सभी विवि को अध्यादेश भेज दिया है. प्रबल उम्मीद है कि अगले सत्र से इसे लागू कर दिया जायेगा. नये प्रावधानों के अनुसार हर सेमेस्टर में चार पेपर होंगे. दो वर्षों में चार सेमेस्टर के अनुसार 16 पेपर होंगे. हर पेपर 100 अंक का और कुल 1600 अंकों का होगा. हर पेपर में थ्योरी जो 70 अंकों का होगा, उसमें पास मार्क्स 40 प्रतिशत और कुल 45 प्रतिशत ही होगा. सीआइए (कंटीन्यूअस इंटर्नल असेसमेंट) जो 30 अंकों का होगा उसमें 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य है. कुल प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों को ग्रेड दिया जायेगा. मसलन, 90 से 100 अंक लानेवाले छात्र को ए ग्रेड दिया जायेगा. इसका न्यूमेरिकल ग्रेड वैल्यू 10 होगा. हर सेमेस्टर में 80 क्रेडिट दिये जायेंगे. यानी हर पेपर में 20 क्रेडिट व न्यूमेरिकल ग्रेडिंग को मिला कर उक्त सेमेस्टर का ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) निकाला जायेगा. सभी सेमेस्टर को मिला कर फाइनल सीजीपीए यानी कमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज निकाला जायेगा. …………………………..इस तरह होगी मार्किंग और ग्रेडिंगलेटर ग्रेड……………….पर्सेंटेज रेंज…………न्यूमेरिकल ऑफ लेटर ग्रेड………ग्रेड का विवरणए………………………..100-90……………….10…………………………आउटस्टैंडिंगबी……………………….80-89…………………9………………………….एक्सेलेंटसी……………………….70-79………………….8…………………………वेरी गुडडी……………………….60-69………………….7…………………………गुडइ…………………………50-59………………….6…………………………एवरेजपी…………………………45-49…………………5…………………………पासएफ……………………….45 से कम………………5 से कम…………………..फेल…………………………………………………………….कोट :कुलाधिपति का अध्यादेश सभी पीजी विभागों में लागू कर दिया गया है. अभी जो नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, उन छात्रों को मार्क्स के साथ-साथ ग्रेड भी दिया जायेगा.-प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू
BREAKING NEWS
पीजी में मार्क्स के साथ ग्रेड भी मिलेगा
पीजी में मार्क्स के साथ ग्रेड भी मिलेगा-बिहार के सभी विश्वविद्यालय में ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू करने के लिए राजभवन ने जारी किया अध्यादेशफोटो : विवि कीवरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार के विश्वविद्यालयों में पीजी (एमए, एमकॉम व एमएससी) में अब मार्क्स के साथ क्रेडिट व ग्रेड भी मिलेंगे. पीजी में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement