भागलपुर : आदमपुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित पल्स नार्सिंग होम के बाहर शनिवार की रात लोगों ने कंपाउंडर के खिलाफ हंगामा किया. कंपाउंडर पर आरोप है कि दो मरीज से फीस लेने के बाद उपचार किये बिना नर्सिंग होम से बाहर कर दिया.
स्थानीय लोगों ने कंपाउंडर के गलत रवैये के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और लाेगों को शांत कराया. कथित कंपाउंडर प्रशांत कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया, तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ. इस संबंध में जब डॉक्टर से मोबाइल नंबर 9931146526 से संपर्क करना चाहा, तो उनका मोबाइल स्विच आॅफ था.
उपचार कराने आये मरीज ने बताया -मुंगेर जिला के घोरघट से उपचार कराने आये परिजन डोली देवी ने बताया कि मरीज टुनटुन पासवान को दिमागी बुखार है. डॉक्टर को दिखाने के लिए पांच सौ रुपये फीस जमा किया. लेकिन मरीज की हालत देखने के बाद कंपाउंडर ने तुरंत दस हजार रुपये जमा करने के बाद ही उपचार शुरू करने की बात कही. उपचार के नाम पर प्रतिदिन दस हजार देने की बात कही गयी. इतना सारा पैसे नहीं दे पाने की बात कहने पर कंपाउंडर और कुछ लोगों ने नर्सिंग होम से बाहर कर सड़क पर बैठा दिया.
खगड़िया से आये नरेश मंडल ने बताया कि मरीज गुंजा देवी को चमकी की बीमारी है. महिला गर्भवती है. डॉक्टर को दिखाने के लिए पांच सौ रुपये फीस जमा किया है. मरीज को देखने के बाद कंपाउंडर ने 25 हजार रुपये खर्च बताया है. इतना पैसा देने में अक्षम होने पर महिला को बाहर कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप स्थानीय प्रशांत कुमार, आरएस राय, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने चिकित्सक पर उपचार के नाम पर मरीज से मनमाना फीस वसूलने का आरोप लगाया.
उनका कहना था कि यहां के कंपाउंडर रोगियों के साथ मारपीट करते हैं. जब दोनों मरीज को नर्सिग होम से बाहर कर दिया गया, तो जाेगसर व आसपास के समाज के लोग एकत्रित हो गये. कंपाउंडर से मरीज को बाहर निकाले जाने के संबंध में पूछताछ कर रहे थे. तभी कंपाउंडर प्रशांत कुमार ने स्थानीय लोगां के ऊपर साइिकल फेंक दिया. एक -दो लोगों को थप्पड़ भी जड़ दिया. इसे लेकर समाज के लोग आक्रोशित हो गये.