भागलपुर :जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के डेंगू वार्ड में शनिवार को कुल पांच डेंगू के मरीज भरती हुए, जिसमें रुपौली, पूर्णिया के एक ही परिवार के तीन लोग सौरभ जायसवाल पिता गंगा जायसवाल, काजल कुमारी पिता सुबोध जायसवाल व वीणा देवी पति सुबोध जायसवाल भरती हुए हैं.
इसके अलावा दो अन्य मरीज राहुल कुमार पिता नीलाबंर झा भागलपुर व सरफराज विश्वास पिता डेबू विश्वास भी डेंगू वार्ड में भरती हुए हैं. डेंगू वार्ड में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 313 हो गयी है.