11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किला घाट इमामबाड़ा में फातिहा खानी कराने पहुंचे अखाड़ा

किला घाट इमामबाड़ा में फातिहा खानी कराने पहुंचे अखाड़ा -हजरत इमाम ने हक व इंसाफ की खातिर दी कुरबानीफोटो विद्या सागर संवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की नौवीं तारीख शुक्रवार को फातिहा व नयाज कराने भतोड़िया नाथनगर से मात्र एक अखाड़ा सुबह करीब नौ बजे सराय स्थित मुर्तजा अली इमामबाड़ा पहुंचा. परंपरागत तरीके से अखाड़ा जुलूस निकाला गया […]

किला घाट इमामबाड़ा में फातिहा खानी कराने पहुंचे अखाड़ा -हजरत इमाम ने हक व इंसाफ की खातिर दी कुरबानीफोटो विद्या सागर संवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की नौवीं तारीख शुक्रवार को फातिहा व नयाज कराने भतोड़िया नाथनगर से मात्र एक अखाड़ा सुबह करीब नौ बजे सराय स्थित मुर्तजा अली इमामबाड़ा पहुंचा. परंपरागत तरीके से अखाड़ा जुलूस निकाला गया था. अधिकतर मुसलिम इलाकों से फातिहा व नयाज के लिए लोग सराय इमामबाड़ा पहुंचे थे. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने बताया कि सुबह से ही कमेटी के लोग सराय इमामबाड़ा के समीप कैंप किये थे. एक अखाड़ा को छोड़ और कहीं से अखाड़ा जुलूस सराय इमामबाड़ा नहीं पहुंचा है. फातिहा व नयाज के बाद अखाड़ा को तुरंत रवाना कर दिया गया. हालांकि ज्यादातर मोहल्लों से फातिहा व नेयाज कराने के लिए संबंधित लोग पहुंचे थे. उन्होंने सभी मोहल्ले के खलीफा से कहा कि पहलाम के दौरान शांति पूर्ण तारीके से अखाड़ा निकाले. किसी को परेशान नहीं करें. अखाड़ा जुलूस आगे-पीछे को लेकर यदि कोई आपस में मारपीट करता है, तो उस मोहल्ले के अखाड़ा का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से किलाघाट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. सादे लिबास में पुलिस सराय चौक से किलाघाट इमामबाड़ा तक तैनात थी. फोटो फाइल से लगालेंगे – सैयद शाह फकरे आलम उर्फ हसन संवाददाता, भागलपुर करबला के मैदान में हजरत हुसैन ने शहादत देकर सच्चाई, हक व इंसाफ के लिए जान देने की एक मिसाल पेश की है. यह अजीम शहादत रहती दुनिया तक एक यादगार है. उक्त बातें खानकाह-ए-पीर दमड़िया के वली-ए-हद सैयद शाह फकरे आलम उर्फ हसन ने कही. उन्होंने कहा कि हजरत हुसैन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि हर हरहाल में सच्चाई व हक के रास्ते पर चलें. उन्होंने लोगों से अखाड़ा के दौरान लोगों को किसी प्रकार का परेशानी नहीं खड़ी करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें