मां की भक्ति में सराबोर हुआ शहर-शहर के सभी स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजया दशमी का पर्व -कहीं नवमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं दशमी को नाटक का मंचनफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुर शहर के जुबक संघ मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, सत्कार क्लब कचहरी चौक, आदमपुर चौक, मंदरौजा, गौशाला, जोगसर, लाजपत पार्क दीपनगर, उर्दू बाजार, दुर्गा बाड़ी, कालीबाड़ी, कंपनीबाग, गुड़हट्टा चौक, हुसैनाबाद, अलीगंज, मोहद्दीनगर, मिरजानहाट, साहेबगंज, महाशय ड्योढ़ी, नाथनगर, मायागंज, हाउसिंग बोर्ड, बरारी आदि दुर्गा स्थान परिसर में दशहरा मेला देखने लोगों की भीड़ उमड़ी. चहुंओर मां दुर्गा की भक्ति में लोग सराबोर दिखे. इतना ही बच्चे, बूढ़े, युवक-युवती व महिलाएं मेला की मस्ती में डूबे रहे. महाअष्टमी को सुहागिनों ने मां के खोइछा भराई की रस्म की, तो नवमी को कई स्थानों पर कन्या पूजन व सभी स्थानों पर विधि-विधान से हवन हुआ. वहीं दशमी को पूजा अर्चना के बाद कलश का विसर्जन हुआ. इसके बाद श्रद्धालुओं ने जैयंती धारण किया. दशहरा मेला में मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ मनोरंजन के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी. इससे आस्था और मनोरंजन का संगम हो गया. मेला में सभी दिखे एक समान नवमी व दशमी को अधिकांश पूजा स्थानों के आसपास झूले, चाट-पापड़ी की दुकानें, खिलौने की दुकानें, तमाशा आदि की भी दुकानें सजी हुई थी. मारवाड़ी पाठशाला परिसर हो, मुंदीचक गढ़ैया हो या हुसैनाबाद हो या अलीगंज हो सभी जगह पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ थी. जहां पर बच्चे हो, बूढ़े हो, जवान हो या महिलाएं ही क्यों नहीं हो. सभी भक्ति में डूबे थे. महिलाओं ने खेला सिंदूर शहर के कई स्थानों जैसे कालीबाड़ी व दुर्गाबाड़ी में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इससे पहले महिलाओं ने सिंदूर खेला. कालीबाड़ी से प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. आयोजन में डॉ सुजाता शर्मा, डॉ हेमशंकर शर्मा, महासचिव विलास बागची, तापस घोष, परिमल कंसोबनिक, पार्थो घोष, बिट्टू दास, रजत मुखर्जी, स्नेह बागची, तपन चटर्जी, रूपक सिन्हा, गणेश राय, पंकज बसाक, सुचित्रा सरकार आदि का योगदान रहा. दुर्गाबाड़ी में भी महिलाओं ने सिंदूर का खेल खेला. दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के साथ भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां भी नाचते-गाते विसर्जन घाट तक पहुंची और विसर्जन के बाद ही लौटी. आयोजन में दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, प्रो अमिता मोइत्रा, सचिव सुब्रतो मोइत्रा, डॉ पी मुखर्जी, शिप्रा मोइत्रा, अमित राय, केया साहा, गौरी राय, पेमती सर्वाधिकारी, सोनाली मित्रा, शिखा सोम, सपना चौधरी, टुटुल मुखर्जी आदि का योगदान रहा.शहर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक आयोजनशहर के विभिन्न स्थानों मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी में अष्टमी व नवमी पर सांस्कृतिक आयोजन, मानिक सरकार घाट समीप स्थित कालीबाड़ी में भी अष्टमी व नवमी पर गीत व नृत्य का आयोजन हुआ. इसी प्रकार मोहद्दीनगर, कंपनीबाग, साहेबगंज, अलीगंज आदि स्थानों पर भी नाटक, संगीत व नृत्य के आयोजन हुए.
BREAKING NEWS
मां की भक्ति में सराबोर हुआ शहर
मां की भक्ति में सराबोर हुआ शहर-शहर के सभी स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजया दशमी का पर्व -कहीं नवमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं दशमी को नाटक का मंचनफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुर शहर के जुबक संघ मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, सत्कार क्लब कचहरी चौक, आदमपुर चौक, मंदरौजा, गौशाला, जोगसर, लाजपत पार्क दीपनगर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement