मां से मिलता है सुख, शांति व वैभव -बंगाली समाज की महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा के महत्व पर की चर्चाफोटो नंबर : सिटी में स्कैन संवाददाता,भागलपुरबंगाली समाज में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व होता है. देश या विदेश में भी बंगाली समाज के लोग मां दुर्गा की पूजा उसी भाव व परंपरा के अनुसार करते है, जो उनके पूर्वज करते आ रहे थे. अपनी संस्कृति को संजोने में उनकी भूमिका अग्रणी है. बंगाली समाज की महिलाओं ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि मां की पूजा करने पर सुख, शांति व वैभव मिलता है, बशर्ते पूजा के दौरान उनके लिए श्रद्धा व आस्था का भाव हो. हर जगह आधुनिकता दिख रही है, लेकिन बंगाली समाज के लोग आज भी अपनी परंपरा के अनुसार ही पूजा करते हैं.मां देवी दुर्गा की पूजा शुरू होते ही मन प्रफुल्लित हो उठता है. सालभर से इस पूजा का इंतजार रहता है. मां दुर्गा से शक्ति का संचार होता है. अर्पणा गांगुलीमां के प्रति श्रद्धा-भाव रखने वाले भक्तों को सुख, शांति व वैभव मिलता है. धन-धान्य के साथ समृद्धि की प्राप्ति होती है. मां की आराधना से मन का क्लेश दूर होता है. पुष्पिता घोषइनकी फोटो पार्षद वाले फोल्डर से निकाल लें ——मां हमें बुराई से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है. मां के विराजमान होते ही लोगों के मन में उनके प्रति श्रद्धा और भक्ति खुद व खुद दिखने लगती है. यह मां का ही प्रताप है.काकुली बनर्जी, पार्षद
BREAKING NEWS
मां से मिलता है सुख, शांति व वैभव
मां से मिलता है सुख, शांति व वैभव -बंगाली समाज की महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा के महत्व पर की चर्चाफोटो नंबर : सिटी में स्कैन संवाददाता,भागलपुरबंगाली समाज में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व होता है. देश या विदेश में भी बंगाली समाज के लोग मां दुर्गा की पूजा उसी भाव व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement