कर चोरी रोकनेे को निगम लगायेगा होल्डिंग प्लेट – हैदराबाद की कंपनी लगायेगी नंबर प्लेट- सभी वार्ड का हो गया है सेटेलाइट सर्वे -वर्तमान में लगभग 72 हजार होल्डिंग संवाददाता,भागलपुर निगम क्षेत्र में कर चोरी को रोकने व राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम सभी घराें में नया होल्डिंग नंबर प्लेट लगायेगा़ प्लेट लगाने का जिम्मा निगम ने हैदराबाद की कंपनी को दिया है.यह कंपनी सेटेलाइट से शहर के सभी वार्ड का सर्वे भी कर लिया है़ अब यह कंपनी हर वार्ड के हर घर का सर्वे कर रही है कि हर वार्ड में कितने घर हैं. सर्वे का काम जल्द ही पूरा हो जायेगा. अभी निगम के पास 72 हजार होल्डिंग है़ वर्तमान में शहर के कई घर बनाये गये हैं, जिसका अभी तक होल्डिंग तय नहीं हुआ है और बहुत लोग होल्डिंग टैक्स नहीं दिये हैं. निगम इसी को लेकर सभी घरों में नया होल्डिंग नंबर प्लेट लगा रहा है, ताकि होल्डिंग में इजाफा हो जाये़ राजस्व बढ़ाने की पहल निगम कई सालों से राजस्व बढ़ाने की जिम्मेवारी अपने तहसीलदारों को दी है, लेकिन तहसीलदार राजस्व नहीं बढ़ा पा रहे हैं. निगम इसकी जिम्मेवारी इस कंपनी को दी है. निगम को अनुमान है कि सर्वे के बाद लगभग 20 हजार होल्डिंग बढ़ेगा. कंप्यूटर में रहेगी हर घर की जानकारी अभी तक हर वार्ड की जानकारी निगम के रजिस्टर में रहती थी, जिसमें सिर्फ घर का होल्डिंग नंबर ही रहता था. अब होल्डिंग की जानकारी के साथ घर कितनी जमीन में बनी है, कितने कमरे हैं आदि जानकारी कंप्यूटर में फीड होगा. इससे होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले का पता चल जायेगा.
BREAKING NEWS
कर चोरी रोकनेे को निगम लगायेगा होल्डिंग प्लेट
कर चोरी रोकनेे को निगम लगायेगा होल्डिंग प्लेट – हैदराबाद की कंपनी लगायेगी नंबर प्लेट- सभी वार्ड का हो गया है सेटेलाइट सर्वे -वर्तमान में लगभग 72 हजार होल्डिंग संवाददाता,भागलपुर निगम क्षेत्र में कर चोरी को रोकने व राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम सभी घराें में नया होल्डिंग नंबर प्लेट लगायेगा़ प्लेट लगाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement