भागलपुर: 15 नवंबर से शहर में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी. इसी दिन से फिर से लगन का मौसम शुरू होने जा रहा है. फिर से बैंड, बाजा और बारात से माहौल गुलजार होनेवाला है. पंडितों की मानें तो 15 नवंबर से शादी का सिलसिला शुरू हो जायेगा. यह सिलसिला 16 दिसंबर तक चलेगा.
अभी है हरिसेन एकादशी
पंडित रमेश झा कहते हैं, आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी 19 जुलाई से हरिसेन एकादशी शुरू है. माना जाता है कि इस अवधि में भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं. पुन: वो कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को जग जाते हैं. इसके बाद ही कोई शुभ कार्य शुरू किया जाता है. इस बार एकादशी 13 नवंबर को है.
15 व 16 दिसंबर को है शुभ लग्न
पंडितों की मानें तो 15 दिसंबर और 16 दिसंबर को शहर में सबसे अधिक शादी होने की संभावना है. इस दिन सबसे शुभ लग्न है. वहीं नवंबर में 15 और 28 नवंबर तक शादी का सिलसिला चलेगा. वहीं तीन दिसंबर से 16 दिसंबर तक शदियां होंगी. जनवरी महीने में 18 से 28 जनवरी तक शादियों का सिलसिला चलेगा. इस बार फरवरी में 4 फरवरी से 26 फरवरी तक शादी का लग्न है. इस दौरान 18 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास होने के कारण कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा. इसके बाद पुन: शादियों का सिलसिला शुरू हो जायेगा.