11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल नीर के फेंके बोतल में नल से पानी भर बेचते हैं लड़के

भागलपुर: रेल प्रशासन की लापरवाही का गंभीर परिणाम यात्रियों को भुगतना पड़ेगा.यात्रियों द्वारा पानी के खाली बोतल फेंक देने के बाद उसमें दोबारा पानी भर कर बेचने का गंदा धंधा परवान पर है. इन बोतलों में जहां-तहां से भरे अशुद्ध जल से यात्री पेट की बीमारी के शिकार हो सकते हैं. दीपावली व छठ पूजा […]

भागलपुर: रेल प्रशासन की लापरवाही का गंभीर परिणाम यात्रियों को भुगतना पड़ेगा.यात्रियों द्वारा पानी के खाली बोतल फेंक देने के बाद उसमें दोबारा पानी भर कर बेचने का गंदा धंधा परवान पर है. इन बोतलों में जहां-तहां से भरे अशुद्ध जल से यात्री पेट की बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

दीपावली व छठ पूजा को देख स्टेशनों पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गये हैं. गिरोह के सदस्य इन बोतलों को हथियार बना उसमें नशा मिला पूरे बोगी को अपना शिकार बना सकते हैं. भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच पर यात्रियों द्वारा फेंके खाली बोतल में प्लेटफॉर्म एक पर लगे पानी ठंडा करने वाली मशीन का पानी भर कर बेचा जा रहा है.प्लेटफॉर्म एक पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान हमेशा चहल कदमी करते रहते है, लेकिन इस पर उनकी नजर नहीं जाती है या वे जान कर भी कोई ठोस कदम उठाना नहीं चाहते है. इस तरह का धंधा महीनों से चल रहा है और इसके धंधेबाज साहिबगंज -भागलपुर से जमालपुर तक सक्रिय हैं.

कार्टन में इन बोतलों को रख गैर लाइसेंसी वेंडर एसी, स्लीपर व जनरल कोच में आसानी से यात्रियों को बेंच देते है. विभाग व रेल प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. ठंडा बोतल बंद पानी को 15 रुपया बोतल बेचा जाता है, जबकि सामान्य ठंडा पानी के बोतल को 12 रुपये में बेचा जाता है. धंधेबाज इन बोतलों के मुंह पर प्लास्टिक का रैपर लगा हेयर ड्रायर मशीन से सील कर देते हैं. सील बोतल देख समझदार यात्री भी इनके चक्कर में आ जाते हैं.

क्या कहते हैं डीआरएम
डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि स्टेशनों पर खाली बोतल में पानी भरयात्रियों को बेचना गंभीर अपराध है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं इसकी जांच कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें