भागलपुर: सिल्क सिटी भागलपुर से देश में जहर का कारोबार फैलाया जा रहा है. बुधवार को भुवनेश्वर पुलिस ने ओल्ड स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में छापेमारी कर किंग कोबरा के जहर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो लोग भागलपुर, एक शेखपुरा, गया, जमशेदपुर व पश्चिम बंगाल के हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्र में सांपों का जहर बरामद किया है.
ज्यादातर जहर किंग कोबरा का है. जहर की मात्र इतनी अधिक है कि पुलिस उसके कीमत का आकलन नहीं कर पा रही है.गिरफ्तार यदुनाथ सिंह भागलपुर का रहने वाला बताया जाता है जो इस कारोबार का किंग पिन है. भागलपुर के एक अन्य व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. भुवनेश्वर पुलिस जल्द ही भागलपुर, शेखपुरा, गया, टाटा में छापेमारी करने की योजना बना रही है, ताकि जहर के कारोबार का संचालन करने वाले पूरे रैकेट का खुलासा हो सके. गिरफ्तार अन्य लोगों में यदुनाथ के अलावा प्रवीण सिंह, ओम प्रकाश, शंकर कुमार आदि के नाम शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार सारे कारोबारियों से पूछताछ कर रही है.
जांच के लिए भेजा मुंबई
भुवनेश्वर पुलिस ने कारोबारियों से बरामद जहर को लैब टेस्ट के लिए मुंबई भेजने की योजना बनायी है. ओडिशा, बिहार, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों में पुलिस केपास ऐसा कोई तकनीक या लैब नहीं है जहां सांपों के जहर की जांच हो सके. पुलिस के मुताबिक सारा जहर जमशेदपुर के मानगो इलाके से लाया गया है, जिसकी डिलेवरी भुवनेश्वर में होनी थी. लेकिन पुलिस ने डिलेवरी से पूर्व से सारा कारोबारियों को दबोच लिया. संभावना जतायी जा रही है कि जमशेदपुर के मानगो से सटा दलमा पहाड़ का है, जहां किंग कोबरा काफी संख्या में पाये जाते हैं.
800 में एक फाइल वैनम
बाजार में 800 रुपये में एक फाइल वैनम (जहर) मिलता है. इस जहर का उपयोग मूलत: एंटी वैनम बनाने में होता है. इसमें किंग कोबरा का जहर सबसे महंगा है. वह बाजार में आसानी से उपलब्ध भी नहीं है. इस कारण पुलिस बरामद जहर के कीमत का आकलन नहीं कर पा रही है.