18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीबाड़ी दुर्गामंदिर में जुटेंगे बंगाल के सिने कलाकार

कालीबाड़ी दुर्गामंदिर में जुटेंगे बंगाल के सिने कलाकार भागलपुर : मानिक सरकार बंगाली टोला स्थित काली बाड़ी दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा कमेटी के 75 वीं वर्षगांठ पर एक से बढ़ कर एक सांस्कृितक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें बंगाल के सिने कलाकार के साथ अन्य कई जानी हस्ती शिरकत करेंगे. आयोजन समिति की […]

कालीबाड़ी दुर्गामंदिर में जुटेंगे बंगाल के सिने कलाकार भागलपुर : मानिक सरकार बंगाली टोला स्थित काली बाड़ी दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा कमेटी के 75 वीं वर्षगांठ पर एक से बढ़ कर एक सांस्कृितक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें बंगाल के सिने कलाकार के साथ अन्य कई जानी हस्ती शिरकत करेंगे. आयोजन समिति की ओर से सोमवार की शाम को बंगाल का लोक संगीत बाऊल का आयोजन किया गया. इसे देखने सुनने बड़ी संख्या में मानिक सरकार व आसपास के मोहल्ले कस्बे से लोग पहुंचे थे. काली बाड़ी दुर्गा समिति के महासचिव बिलास कुमार बागची व सदस्य देवाशीष बनर्जी ने बताया कि समिति के प्लेटिनम जुबली के मौके पर 19 से 25 अक्तूबर तक लगातार अनेकों सांस्‍कृितक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नौंवी को सुबह स्कूली बच्चे सांस्कृितक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. शाम को बंगाली व हिंदी गीत संगीत का कार्यक्रम होगा. दसवीं को पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होगा. 24 व 25 अक्तूबर को आेपेन स्टेज ड्रामा यानी जात्रा का आयोजन किया जायेगा. भागलपुर अंग बंग की धरती है. यहां की कला-साहित्य व कला-संस्कति को सजाये संवारे रखने के लिए आज से 25-30 साल पहले भी धूम धाम से जात्रा का कार्यक्रम होता था . इसमें लोग पूरे परिवार के साथ शामिल होते थे. जात्रा कार्यक्रम में बंगाल से सिने कलाकार व अन्य जाने माने मशहूर कलाकर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें