18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों का खुला पट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पूजा पंडालों का खुला पट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-आज महाअष्टमी को माता की होगी खोइचा भराई, संधि पूजा व निशा पूजा-श्रद्धा, भक्ति व उल्लास में डूबा शहर फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर दुर्गा पूजा की सप्तमी पर सोमवार को शहर के सभी दुर्गा स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित कर दी गयी. श्रद्धालुओं […]

पूजा पंडालों का खुला पट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-आज महाअष्टमी को माता की होगी खोइचा भराई, संधि पूजा व निशा पूजा-श्रद्धा, भक्ति व उल्लास में डूबा शहर फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर दुर्गा पूजा की सप्तमी पर सोमवार को शहर के सभी दुर्गा स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित कर दी गयी. श्रद्धालुओं के पूजन के लिए पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. इसके बाद से ही पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूरा शहर श्रद्धा, भक्ति व उल्लास में डूब गया. महाअष्टमी को माता की खोइचा भराई, संधि पूजन व निशा पूजन होगा. शहर के विभिन्न दुर्गा स्थानों मारवाड़ी पाठशाला, लाजपत पार्क दुर्गा स्थान, महाशय ड्योढ़ी, मंदरोजा, बड़ी खंजरपुर, बरारी, मिरजान हाट, आदमपुर, गोशाला, लहरी टोला, परबत्ती, उर्दू बाजार, नाथनगर, कंपनीबाग, मुंदीचक गढ़ैया आदि स्थानों पर सप्तमी पूजा के बाद माता का दरबार सज गया है. बांग्ला विधि-विधान से होनेवाले पूजा स्थानों कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी, मारवाड़ी पाठशाला परिसर आदि में षष्ठी पूजा हुई. यहां पर सप्तमी पूजन मंगलवार को होगा. जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में पंडित काली चरण गांगुली ने शाम को छठी पूजा पर अधिवास पूजा की. मंगलवार को माता की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा बांग्ला विधि-विधान से करायी जायेगी. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ आरएन झा, सचिव बबन साहा, विभू, रेखा मुखर्जी, मिठु साहा, केतकी भट्टाचार्या आदि उपस्थित थे. कचहरी चौक पर सप्तमी को प्रात: नौ बजे पंडित विपिन मिश्रा द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा पूजन कराया गया. अष्टमी व नवमी को खिचड़ी एवं दशमी को हलुवा का भंडारा होगा. मुंदीचक गढ़ैया में प्रात: प्राण-प्रतिष्ठा पूजन हुआ. शाम को माता का पट विधि-विधान से पूजा के बाद खोला गया. आदमपुर चौक स्थित दुर्गा स्थान पर सप्तमी पर प्रात: सात बजे प्राण-प्रतिष्ठा पूजन हुआ. इसके बाद से ही श्रद्धालुओं के लिए माता का दरबार खोल दिया गया. मंदरोजा दुर्गा मंदिर, नया बाजार दुर्गा मंदिर, हड़ियापट्टी स्थित छितुन सिंह अखाड़ा मंदिर में सप्तमी पूजा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें