भागलपुर: तिलकामांझी विश्व विद्यालय के छात्रों के लिए बीएसएनएल ने स्थानीय स्तर पर स्टूडेंट पावर, स्टूडेंट डेटा व स्टूडेंट जेनरल प्लान लाया है. इसके तहत छात्रों को मुफ्त सिम उपलब्ध कराया जायेगा, बशर्ते स्टूडेंट पावर व स्टूडेंट डेटा के लिए 100 रुपये एवं स्टूडेंट जेनरल प्लान के लिए 50 रुपये देने होंगे. उक्त राशि में छात्रा कोई भी प्लान का लाभ उठा सकता है.
उक्त बातें बीएसएनएल के महाप्रबंधक राजीव रंजन ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट पावर प्लान के तहत टॉक टाइम 90 रुपये के साथ-साथ तीन बीएसएनएल नंबर एवं दो अन्य नेटवर्क पर छात्रों को कम दर पर बात करने की आजादी होगी. साथ में बीएसएनएल नंबर पर पांच पैसे प्रति एसमएस किया जा सकता है. स्टूडेंट डेटा प्लान के तहत एक जीबी मुफ्त डेटा व एक साल की वैधता मिलेगी. स्टूडेंट जेनरल प्लान के तहत टॉक वेल्यू 23 रुपये व 1.2 पैसा प्रति सेकेंड 180 दिनों की वैधता का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की यह स्कीम 30 अक्तूबर तक मान्य है.
छात्रों की सहूलियत के लिए लगेगा शिविर . छात्रों को मुफ्त सिम उपलब्ध कराने के लिए बीएसएनएल शिविर लगायेगा. बीएसएनएल ऑफिस में 23 व 24 अक्तूबर, मारवाड़ी कॉलेज में 26, टीएनबी कॉलेज में 28, बीएन कॉलेज में 29 एवं झुनझुनवाला महिला कॉलोज में 30 अक्तूबर को शिविर लगाना तय किया गया है.