17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के बदले पिलाया एसिड,गंभीर

नवगछिया/भागलपुर: एसपी शेखर कुमार के अंगरक्षक सुजीत कुमार (आरक्षी नंबर 217) को पानी के धोखे में एसिड पिला दी गयी. घटना मंगलवार माउंट असिसि स्कूल के पास राणा टावर की है. सिपाही सुजीत की हालत बिगड़ने के बाद उसे जेएलएनएमएच में भरती कराया है. फिलहाल वह बेहोश है. क्या है मामलादरअसल, एसपी अपने दांतों की […]

नवगछिया/भागलपुर: एसपी शेखर कुमार के अंगरक्षक सुजीत कुमार (आरक्षी नंबर 217) को पानी के धोखे में एसिड पिला दी गयी. घटना मंगलवार माउंट असिसि स्कूल के पास राणा टावर की है. सिपाही सुजीत की हालत बिगड़ने के बाद उसे जेएलएनएमएच में भरती कराया है. फिलहाल वह बेहोश है.

क्या है मामला
दरअसल, एसपी अपने दांतों की जांच कराने मोदी डेंटल क्लिनिक गये थे. क्लिनिक के बगल में ही राणा टावर है. एसपी क्लिनिक के भीतर में इलाज करा रहे थे तथा बाहर बॉडीगार्ड ने टावर के वॉचमैन दुर्गा से पीने के लिए पानी मांगा. वाचमैन ने धोखे में पानी के बदले एसिड की बोतल दे दिया. सुजीत ने पानी समझ कर उसे पी लिया. एसिड पीने के बाद सुजीत के मुंह व गले में जलन होने लगी. उसने तुरंत मुंह में बचे एसिड को उगल दिया तथा भीतर डॉ राजेश के पास जाकर कहा कि उसने जो पानी पीया, उसे पीने के बाद जलन हो रही है.

एसिड-पानी का बोतल रखा था साथ-साथ
डॉ राजेश ने तुरंत उसे मुंह वॉश करने की सलाह दी. तबतक सिपाही को यह पता नहीं था कि उसने धोखे से एसिड पी लिया है. बाद में पता चला कि उक्त एसिड टावर के बाथरूम आदि की सफाई के लिए लाया गया था. एसपी के साथ सुजीत नवगछिया लौट आया. लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी जलन बढ़ने लगी तथा मुंह में छाले पड़ गये. आनन-फानन में उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया या. मामले की सूचना मिलते ही एसपी शेखर कुमार, एसडीपीओ रामशंकर राय, नवगछिया थानाध्यक्ष एबी सहाय समेत पुलिस लाइन के कई पुलिसकर्मी अपने साथी जवान का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. अनुमंडल अस्पताल से सुजीत को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमएच रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें