भागलपुर: तातारपुर थानाध्यक्ष संजय विश्वास द्वारा दुकानदारों पर गलत तरीके से मुकदमा किये जाने के विरोध में तातारपुर मार्केट एसोसिएशन ने सोमवार को तातारपुर चौक पर धरना दिया. आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर उसे एक घंटे तक जाम कर दिया. इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. […]
भागलपुर: तातारपुर थानाध्यक्ष संजय विश्वास द्वारा दुकानदारों पर गलत तरीके से मुकदमा किये जाने के विरोध में तातारपुर मार्केट एसोसिएशन ने सोमवार को तातारपुर चौक पर धरना दिया.
आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर उसे एक घंटे तक जाम कर दिया. इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. प्रदर्शनकारियों ने थानाध्यक्ष का पुतला फूंक उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बाद में एसोसिएशन के सदस्यों ने दुकानदारों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इससे पूर्व सुबह से ही तातारपुर के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी थी. धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि मामले की जांच एसएसपी खुद करें. थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित किया जाये.