18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया मानदेय देने की मांग

भागलपुर: पीरपैंती पंचायत की केंद्र संख्या 110 की सेविका रौशन आरा ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ-साथ प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर बकाया मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है. अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अक्तूबर में उसे मानदेय के रूप में छह हजार रुपये ही खाता में […]

भागलपुर: पीरपैंती पंचायत की केंद्र संख्या 110 की सेविका रौशन आरा ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ-साथ प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर बकाया मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है.

अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अक्तूबर में उसे मानदेय के रूप में छह हजार रुपये ही खाता में जमा कराया गया, जबकि अन्य सेविकाओं को नौ हजार रुपये का भुगतान किया गया. यही नहीं इससे पूर्व भी उसका 4020 रुपये मानदेय का बकाया चला आ रहा है.

इस संबंध में उन्होंने पूर्व में भी ज्ञापन दिया था, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं गयी और अब अक्तूबर में भी उसके मानदेय में कटौती कर ली गयी. उसने सभी बकाया मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है. इसके अलावा पीरपैंती प्रखंड के ही गोविंदपुरी दक्षिणी केंद्र संख्या 154 की सेविका लक्ष्मी कुमारी ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा उनके मानदेय व पोषाहार एवं पोषाक राशि के भुगतान पर रोक लगा दिया है.

इसकी सूचना उसे बैंक से राशि निकासी के दौरान मिली. उसने बताया कि केंद्र का पोषाहार 17 अक्तूबर को ही समाप्त हो गया है. राशि की निकासी नहीं होने के कारण पोषाहार के साथ-साथ 22 अक्तूबर को होने वाले टीएचआर का वितरण भी नहीं हो पायेगा. उसने सीडीपीओ पर अभद्र व्यवहार करने व धमकी देने का भी आरोप लगाया है. सेविका लक्ष्मी कुमारी ने आयुक्त से राशि भुगतान पर लगाये गये रोक को हटाने एवं उसके मार्च से सितंबर तक के बकाया मानदेय का भुगतान कराने की भी मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें