18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखेगी बंगला संस्कृति की झलक

दिखेगी बंगला संस्कृति की झलक-दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में-दुर्गाबाड़ी में 99वां वर्ष तो कालीबाड़ी प्लेटिनम जुबली मनायेगा संवाददाता, भागलपुरजिले में दुर्गा पूजा के दौरान विविध संस्कृति की झलक दिखेगी. इसमें बंगला संस्कृति की झलक मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी और मानिक सरकार घाट रोड स्थित कालीबाड़ी में खासतौर पर देखने को […]

दिखेगी बंगला संस्कृति की झलक-दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में-दुर्गाबाड़ी में 99वां वर्ष तो कालीबाड़ी प्लेटिनम जुबली मनायेगा संवाददाता, भागलपुरजिले में दुर्गा पूजा के दौरान विविध संस्कृति की झलक दिखेगी. इसमें बंगला संस्कृति की झलक मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी और मानिक सरकार घाट रोड स्थित कालीबाड़ी में खासतौर पर देखने को मिलेगी. यहां पर अधिकांश बंगाली समाज के लोग पूजा करते हैं. यहां का सभी कार्यक्रम बंगला विधि-विधान से होता है. यहां तक कि सांस्कृतिक आयोजन भव्य होगा. दुर्गाबाड़ी कार्यकारिणी सदस्य उत्तम देवनाथ बताते हैं दुर्गाबाड़ी में 99वां दुर्गा पूजा हो रही है तो कालीबाड़ी के संयुक्त सचिव तरुण घोष बताते हैं कालीबाड़ी में 75वां दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. दोनों स्थानों पर सांस्कृतिक आयोजन व पूजन की विधि-विधान में कुछ समानता जरूर दिखती है. बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा के अध्यक्ष तरुण घोष ने बताया कि रिफ्यूजी कॉलोनी में दो स्थानों पर बांग्ला विधि-विधान से पूजा-अर्चना हो रही है. यहां पर सप्तमी को सुबह महिला-पुरुष श्रद्धालु गंगा से कलश में जल भर कर लायेंगे और मां को समर्पित करेंगे. इसके बाद ही प्राण-प्रतिष्ठा होगी. 75वां दुर्गापूजा पर होगी जात्रा कालीबाड़ी में बंगला विधि-विधान से पूजा-अर्चना होगी. कालीबाड़ी पूजा समिति के महासचिव विलास बागची ने बताया कि इस बार कोलकाता के कलाकारों द्वारा जात्रा होगी. इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गयी. इस पर समिति पदाधिकारी व सदस्यों के बीच मंथन चल रहा है. षष्ठी को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन होगा. सप्तमी को दुर्गापुर के कलाकारों द्वारा बाउल संगीत, अष्टमी को कोलकाता के उज्जवल पार्टी द्वारा सांस्कृतिक आयोजन एवं नवमी को शरण्या नृत्य कला केंद्र द्वारा नृत्य कार्यक्रम की धूम होगी. अध्यक्ष डा‍ॅ सुजाता व महासचिव विलास बागची काली बाड़ी में वर्तमान में अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव विलास बागची, कोषाध्यक्ष रजत मुखर्जी एवं सांस्कृतिक सचिव तापस घोष हैं. नाटक से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमदुर्गाबाड़ी के सदस्य उत्तम देवनाथ ने बताया कि दुर्गाबाड़ी में सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ छठी पूजा पर 19 अक्तूबर को हो रहा है. दोपहर चित्रकला प्रतियोगिता एवं शाम को गीत-संगीत एवं नाटक का आयोजन किया जायेगा. सप्तमी पर महिला मंडली की ओर से नाटक का आयोजन किया जायेगा. महाअष्टमी पर सुबह नृत्य प्रतियोगिता एवं शाम को आर्केस्ट्रा हाेगा. नवमी को सुबह आओ गाना गाये प्रतियोगिता होगी एवं शाम को आरती नृत्य प्रतियोगिता होगी. अध्यक्ष डॉ सोमने व सचिव सुब्रतोदुर्गाबाड़ी में अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, सचिव सुब्रतो मोइत्रा, उपाध्यक्ष डॉ अमिता मोइत्रा, जयंत घोष एवं दिलीप कुमार भौमिक, कोषाध्यक्ष अमित राय बनाये गये. इसके अलावा 20 कार्यकारिणी सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें