श्मशान घाट की राह में दुश्वारियां ही दुश्वारियां-बरारी श्मशान घाट मार्ग पर सड़क का शिलान्यास कर भूल गया नगर निगमसंवाददाता, भागलपुरबरारी श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर दुश्वारियों ने अपना डेरा डाल दिया है. इस राह से गुजरने वालों लोगों को कीचड़युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ता है. इस मार्ग के आधे हिस्से में कीचड़ और घास-फूस है. सितंबर 2015 में नगर निगम ने इस राह को दुरुस्त ठीक करने का निर्णय लिया. राज्य मद योजना से बरारी श्मशान घाट रोड का उन्नयन नगर निगम को कराना था. इस सड़क के निर्माण की प्राक्कलित राशि 50,81,354 रूपये थी. 2015 के सितंबर माह में मेयर दीपक भुवानियां ने उन्नयन कार्य का शिलान्यास भी कर दिया और लोगों की खूब वाहवाही बटोरा, लेकिन उनका यह शिलान्यास लोगों के सिर्फ आंखों में बसा रहा और आज तक हकीकत का रूप नहीं ले सका. बरारी श्मशान घाट मार्ग करीब 20 फीट चौड़ा है. शिलान्यास पट्ट जहां लगा है, वहीं गोबर का ढेर है. इस 20 फीट चौड़े मार्ग के करीब आधा हिस्से (मार्ग का पश्चिमी हिस्सा) पर कीचड़ तथा घास-फूस है. वर्तमान में जहां शिलान्यास पट लगा है, वहां से 30 मीटर आगे श्मशान घाट की ओर मार्ग पर करीब सौ मीटर लंबी सड़क पर कीचड़युक्त पानी पसरा है. जहां पानी समाप्त होता है, उसके कुछ दूर आगे जाने पर लाल मिट्टी सड़क के किनारे गिरा दी गयी है. इसके आगे सड़क गड्ढायुक्त व उबड़खाबड़ है. आगे जाने पर काले पत्थर की तरह ईंट श्मशान घाट की राह में बिछाया गया है, जो हल्की बरसात के बाद फिसलन भरे मार्ग में तब्दील हो जाता है. इस राह से बरारी श्मशान घाट लोग मजबूरी में तो जाते ही हैं साथ में इस रूट के करीब एक हजार घरों के लोगों को भी इस मार्ग से गुजरना पड़ता है. नगर निगम किस हद तक गंभीर है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस राह से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं उस राह पर एक अदद राेड लाइट तक नहीं है.
BREAKING NEWS
श्मशान घाट की राह में दुश्वारियां ही दुश्वारियां
श्मशान घाट की राह में दुश्वारियां ही दुश्वारियां-बरारी श्मशान घाट मार्ग पर सड़क का शिलान्यास कर भूल गया नगर निगमसंवाददाता, भागलपुरबरारी श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर दुश्वारियों ने अपना डेरा डाल दिया है. इस राह से गुजरने वालों लोगों को कीचड़युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ता है. इस मार्ग के आधे हिस्से में कीचड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement