भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल अधीक्षक पद को लेकर विभागीय तलाश जारी है. अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद व मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केडी मंडल के मामले में कयासों का दौर जारी है. दोनो अधिकारियों की ओर से स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे को दिये गये असंतोष प्रद स्पष्टीकरण मामले में प्रपत्र क गठन कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
इसकी सूचना से दोनों अधिकारियों की परेशानी बढ़ी हुई है, वहीं सूत्रों का कहना है कि एक-दो महीने के अंदर नये अधीक्षक की पोस्टिंग भी हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार अधीक्षक पद के लिए स्थानीय चिकित्सक भी उम्मीदवार हो सकते हैं व बाहर के चिकित्सक को भी लाया जा सकता है. पिछले साल 25 अक्तूबर को दिन के 11 बजे स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने डेंगू वार्ड में मरीजों द्वारा दवा सहित अन्य चीजों की शिकायत के बाद मंत्री ने अधीक्षक व श्री मंडल से शोकॉज पूछा था, जिसका जवाब असंतोषजनक था.
इसके बाद से ही विभागीय कार्रवाई की रुप रेखा तैयार हो गयी थी. मंत्री द्वारा जितनी बार अस्पताल का निरीक्षण किया गया था, हर बार वहां की खामियां और मरीजों के कोपभाजन का शिकार मंत्री को होना पड़ा था. निरीक्षण के तुरंत बाद शो कॉज पूछने का क्रम भी जारी रहता था. हर बार इसे विभाग द्वारा हल्के में लिया जाता था. नतीजतन मंत्री के जाते ही पुरानी व्यवस्था अस्पताल में हो जाती थी.