17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वो दर्द से कराह रही है, हम वोट कैसे डालें

वो दर्द से कराह रही है, हम वोट कैसे डालेंजेएलएनएमसीएच से लाइव-हर बार वोट डालनेवाले को घर न जा पाने का अफसोससंजीव, भागलपुरसुबह साढ़े आठ बजे. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) का माहौल में कोई बदलाव नहीं. आम सुबह की तरह सोमवार की सुबह भी. हां, जो अंतर दिखा, वह थी मरीजों व उनके […]

वो दर्द से कराह रही है, हम वोट कैसे डालेंजेएलएनएमसीएच से लाइव-हर बार वोट डालनेवाले को घर न जा पाने का अफसोससंजीव, भागलपुरसुबह साढ़े आठ बजे. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) का माहौल में कोई बदलाव नहीं. आम सुबह की तरह सोमवार की सुबह भी. हां, जो अंतर दिखा, वह थी मरीजों व उनके परिजनों की संख्या में कमी. विधानसभा के पहले चरण मतदान हो रहा है, अस्पताल में भरती मरीज के परिजन वोट नहीं गिरा पा रहे, इसकी चिंता उनके चेहरे में कहीं से नहीं दिखी. उनकी चिंता केवल इस बात की थी कि कब मरीज ठीक होगा और वे घर लौट सकेंगे. कोई दवा दुकान से दवा खरीद कर ला रहे थे, तो कोई चाय व बिस्कुट-ब्रेड. बाहर के चाय दुकान से चाय पीकर वार्ड में जा रहे एक बुजुर्ग को रोक कर पूछा, तो उन्होंने अपना नाम संतलाल पासवान और सबौर प्रखंड के चंधेरी का रहनेवाला बताया. उनके चेहरे पर गुस्सा और चिंता साथ-साथ थी. वोट गिराने क्यों नहीं गये के सवाल पर उनका कहना था कि कैसे जायेंगे. कुछ दुश्मनों ने पतोहू को पीट कर घायल कर दिया है. आठ दिन से इलाज करवा रहे हैं. इसे छोड़ कर वोट गिराने कैसे जायें. कोई गाड़ी भी तो नहीं चलती कि झट से वोट गिरा कर वापस अस्पताल आ जायें. इसके बाद खैनी लटाते हुए मिलते हैं बांका के लखनऊडीह के सुनील मंडल. उनका कहना था कि हर चुनाव में हर बार वोट जरूर गिराते थे. इस बार अफसोस रह गया. बाराहाट के रहनेवाले फूफा को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हीं का इलाज करा रहे हैं. उन्हें छोड़ कर जाया नहीं जा सकता. रहते हैं, तो उन्हें सहयोग मिल जाता है. अस्पताल के अंदर की स्थिति पहले जैसी थी. आपातकालीन वार्ड में सारे बेड मरीजों से भरे थे. बेड के अतिरिक्त मरीज गलियारे में जैसे-तैसे लेटे हुए थे. नीचे फर्श पर लेटे किसी मरीज को स्लाइन चढ़ रहा था, तो कोई बैठ कर नाश्ता कर रहे थे. सफाई हो चुकी थी और नाश्ता की ट्रॉली गलियारे में एक जगह लाकर रखी गयी थी. मरीज के परिजन नाश्ता के लिए ट्रॉली के पास आ चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें