नाथनगर : परदानशी महिलाओं की लगी लंबी कतार, बैशाखी के सहारे पहुंचे बजुर्ग – जीरोमाइल से ममलखा तक सड़के रहीं सूनी- सूरज की तपिश पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह – दोपहर तक अधिकतर मतदान केंद्रों पर धीमा मतदान – दोहपर तीन बजे के बाद उमड़ी मतदाताओं की भीड़ – आदर्श मतदान केंद्र के लाल कारपेट पर चल खुश वोटर राजेश, सबौर जीरोमाइल से सबौर ममलखा तक की सड़क मतदान के दिन सूनी दिखी. सबौर मुख्य बाजार, छोटी हाट, बड़ी हाट व एनएच किनारे की अधिकतर दुकानें बंद थी़ जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बहादुरपुर मतदान केंद्र पर सुबह छह बजे महिला, पुरुष व युवा वोटरों की भीड़ थी़ मध्य विद्यालय रानी तालाब मतदान केंद्र व बाबुपुर मोड़ प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया चौका में भी बड़ी संख्या में किसान परिवार वोट देने पहुंचे थे़ यहां खूब हुई खातिरदारीराजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय सबौर ग्रामीण क्षेत्र को इस बार आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था़ मतदाताओं के लिए फूलों से सजे तोरण द्वार व लाल कारपेट बिछाया गया था. यहां 20 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ़ कोल्ड स्टोरेज कैंपस की आशा सिंह, बजुर्ग शैलाजनंद मिश्र खातिरदारी देख खुश थे. कहा, काश ऐसी ही खिदमत हर मतदाता की होती, तो दुनिया में भारतीय लोकतंत्र का मिशाल कायम हो जाती. नौ बजे के बाद घट गये वोटरमध्य विद्यालय चंदेरी व मदरसा आलूम अलीनगर राजपुर मतदान केंद्र पर सुबह नौ बजे तक वोटरों की लंबी कतार थी़ इसके बाद वोटरों की संख्या घटती चली गयी़ इस बार परदानशी महिलाएं भी वोट देने पहुंची थी़ 11 बजे दिन के बाद अधिकतर मतदान केंद्र पर वोटरों की संख्या कम हो गयी़दो बजे के बाद फिर उमड़े मतदातादो बजे के बाद फिर से वोटर मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया़ बहादुरपुर मतदान केंद्र पर बीएलओ की जगह दूसरे लोग परची बांट रहा था, जिस कारण वोटरों को परेशानी हुई़ इस तरह की स्थिति लैलख, ममलखा, सुलतानानपुर भिटटी, लोदीपुर, शंकरपुर, खानकित्ता गांव के मतदान केंद्र की थी़ यहां लोगों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट किया़
BREAKING NEWS
नाथनगर : परदानशी महिलाओं की लगी लंबी कतार, बैशाखी के सहारे पहुंचे बजुर्ग
नाथनगर : परदानशी महिलाओं की लगी लंबी कतार, बैशाखी के सहारे पहुंचे बजुर्ग – जीरोमाइल से ममलखा तक सड़के रहीं सूनी- सूरज की तपिश पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह – दोपहर तक अधिकतर मतदान केंद्रों पर धीमा मतदान – दोहपर तीन बजे के बाद उमड़ी मतदाताओं की भीड़ – आदर्श मतदान केंद्र के लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement