भागलपुर : एफसीआइ के 93 ट्रकों में 34 ट्रकों को परिवहन विभाग ने अनफिट करार कर दिया है. उल्लेखनीय है कि नो इंट्री जोन में एफसीआइ के ट्रकों से खाद्यान्न सहित अन्य चीजों को ढ़ोने के नाम पर कई ऐसे ट्रकों को चलाया जा रहा था जो परिवहन विभाग के मानक के अनुरूप नहीं थे.
इसे लेकर कई बार शहर में धरना प्रदर्शन व जाम भी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने किया था. इसके बाद जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने गंभीरता से लेते हुए सभी ट्रकों के कागजात के जांच के निर्देश दिये थे. इसके बाद अब तक कुल 82 ट्रकों की जांच की गयी है जिसमें से 34 को अनफिट करार दिया गया है.