भागलपुर : बैंक पीओ की ऑनलाइन परीक्षा दूसरे दिन रविवार को भी दो पालियों में नौ सेंटरों पर हुई. इसमें कुल 758 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जो पहले दिन की अपेक्षा कम थी. हालांकि दोनों पालियों में 934 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था. इसमें 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. प्रथम पाली में 467 की तुलना में 372 एवं द्वितीय पाली में भी 467 की तुलना में 386 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दिये. पीओ की ऑनलाइन परीक्षा एडिशनल सीट बैंक ऑफिसर (एसीबीओ)के रूप में प्रतिनियुक्त सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गया के डीआरएम किशोर साह के संचालन में लिया गया है.
श्री साह ने बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारियों की नियुक्ति के लिए नौ सेंटरों पर ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है. ऑनलाइन परीक्षा के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को नोडल बैंक बनाया गया है. बैंक की देखरेख में ही परीक्षा हो रही है. उन्होंने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेंट्रल बैंक के अधिकारी अजय कुमार झा, उदय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, प्रियंका भारती, राजीव कुमार दुबे, प्रवीण कुमार, जय राम गुप्ता, भक्तिदेव पांडेय व गोपाल चंद्र शर्मा आदि वेन्यू बैंक ऑफिसर के रूप में सेंटरों पर तैनात थे.