25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर डाला वोट

अल्पसंख्यक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर डाला वोट बूढ़ी हड्डी में भी वोट ने डाली जान शिक्षा का विकास हो, रोजगार मिलेआरफीन, भागलपुरमतदान को लेकर सोमवार को शहरी व मुफस्सिल मुसलिम बहुल इलाकों के मतदान केंद्रों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक थी. अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी थी. भीखनपुर […]

अल्पसंख्यक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर डाला वोट बूढ़ी हड्डी में भी वोट ने डाली जान शिक्षा का विकास हो, रोजगार मिलेआरफीन, भागलपुरमतदान को लेकर सोमवार को शहरी व मुफस्सिल मुसलिम बहुल इलाकों के मतदान केंद्रों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक थी. अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी थी. भीखनपुर मध्य विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय बरहपुरा, कबीरपुर मध्य विद्यालय,उर्दू मध्य विद्यालय मोजाहिदपुर, मौलानाचक सामुदायिक भवन, खंजरपुर मध्य विद्यालय, शाहजंगी पंचायत भवन, मध्य विद्यालय बदरेआलमपुर, उर्दू मध्य विद्यालय कन्या हबीबपुर, पंचायत भवन इमामपुर आदि जगहों पर स्थित मतदान केंद्रों पर पुरुष की तुलना में महिलाएं मतदान करने अधिक संख्या में पहुंची थी. कुछ युवतियां दादी व नानी को साथ लेकर पहुंची थी.शाहजंगी की बीबी नगमा ने बताया कि वोट डालने के लिए आधा घंटे से कतार में खड़े हैं. मतदान करने के लिए घर का काम अधूरा ही छोड़ कर आये है. बीबी तरन्नुम ने बताया कि मतदान करने के बाद सुखद महसूस कर रहे हैं. युवती चांदनी ने बताया कि अब लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है. वोटिंग करने में कैसे पीछे होगी. ———————– कोई लाठी, तो कोई वाकर लेकर पहुंचे मतदान केंद्र मतदान करने को लेकर नौजवानों में उत्साह चरम पर था. वहीं बुजुर्गों में भी जोश कम नहीं था. अपने पुत्र, पोता व नाती के सहारे मतदान करने बुजुर्ग बूथ पर पहुंचे थे. बालिका उच्च विद्यालय अलीगंज ठाकुरबाड़ी बूथ संख्या 276 पर मतदान करने आये सजन साह (83) ने बताया कि इस उम्र तक वे 19 बार मतदान कर चुके हैं. यही एक दिन आजादी है. वोट इस लिए भी करते हैं कि विकास हो, लेकिन नेता कुछ नहीं करते हैं. बिहारी कन्या मध्य विद्यालय में वोट डालने आये मोहदीनगर के लखन लाल साह (90) ने बताया कि राज्य का विकास हो, इसके लिए वोट करना अनिवार्य है. पहले की तुलना में अब वोट करना आसान है. जबकि दो दशक पहले वोट करने के लिए लोगों को घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था. मिरजानहाट इंटर स्तरीय विद्यालय में वोट डालने आये हसनगंज निवासी धनी लाल मिश्र (90) ने बताया कि राज्य की तरक्की हो, इसलिए वोट डालने आये हैं.—————— पहली बार वोट डालने आयी युवती ने कहाभागलपुर : बिहारी कन्या मध्य विद्यालय मिरजानहाट में पहली बार वोट डालने आयी शिवपुरी कॉलोनी की नेहा कुमारी काफी उत्साहित थी. वोट डालने के बाद नेहा ने बताया कि वोट लोकतंत्र का अहम हिस्सा है, जो भी सरकार बने शिक्षा का विकास करे. शिवपुरी कॉलोनी की ही अंजली राय ने बताया कि पहली वार वोट कर रहे हैं. काफी अच्छा लग रहा है. नयी सरकार बेरोजगारी दूर करे. युवाओं को राेजगार मिले. हसनगंज की स्वाति व श्वेता ने बताया कि पहली बार वोट डाल कर बहुत अच्छा लग रहा है. नयी सरकार उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें